भारत में कैसे खौफनाक होता गया कोरोना वायरस, चीन और इटली में भी कुछ ऐसे ही हुआ था...

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर आज ऐसे दुनिया पर टूट पड़ा है, जिससे कैसे बचा जाए, ये समझ नहीं आ रहा। चीन, इटली और ईरान में इस वायरस ने कहर बरपा रखा है। वहीं भारत में भी देर से घुसे इस वायरस ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस कुल 4 स्टेज में देश पर हमला करता है। भारत में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध 30 जनवरी को मिला था। इसके बाद 24 मार्च तक हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके कुल संदिग्धों की संख्या 494 है। अभी तक देश में वायरस से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में फिलहाल ये वायरस दूसरे स्टेज में है। अगर इस पर अभी काबू पा लिया गया, तो इसे रोका जा सकता है। वरना इसपर काबू पाना नामुमकिन हो जाएगा और इसके बाद देश में बिछेंगी लाशें, जैसा चीन और इटली में देखा जा रहा है। आपको बताते हैं भारत में कैसे खौफनाक होता गया कोरोना वायरस... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 4:42 AM IST / Updated: Mar 25 2020, 08:51 AM IST
110
भारत में कैसे खौफनाक होता गया कोरोना वायरस, चीन और इटली में भी कुछ ऐसे ही हुआ था...
भारत में चीन से शुरू हुए इस वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद 24 मार्च तक इसके टोटल कन्फर्म केस 494 हैं।
210
ये वायरस 4 स्टेजेस में देश को तबाह करता है। सबसे खतरनाक होता है तीसरा और चौथा स्टेज। इसमें आने के बाद वायरस पर काबू पाना नामुमकिन हो जाता है।
310
चीन और इटली में वायरस ने तीसरा स्टेज क्रॉस कर लिया है। अब यहां वायरस को रोकना मुश्किल है। बात अगर भारत की करें तो फिलहाल ये वायरस दूसरे स्टेज में है।
410
कोरोना वायरस के पहले स्टेज में वो लोग इस वायरस से संक्रमित होते हैं जो दूसरे देश की यात्रा कर भारत आए। ये स्टेज भारत क्रॉस कर चुका है।
510
दूसरा स्टेज वो होता है, जिसमें दूसरे देश से आए लोगों के संपर्क में आकर स्थानीय लोग संक्रमित हो जाते हैं। भारत अभी इसी स्टेज में है।
610
बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने से रिश्तेदारों में भी इस वायरस के फैलने के मामले सामने आए हैं। भारत फिलहाल ऐसे ही मामलों से जूझ रहा है।
710
इस स्टेज में भारत के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। ताकि इसे तीसरे स्टेज में जाने से रोका जा सके।
810
तीसरे स्टेज में ये वायरस कम्यूनिटी लेवल में पहुंच जाता है। इस स्टेज में लोग वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाते हैं। संक्रमण जाने-अनजाने फैलने लगता है।
910
भारत में तीसरा स्टेज ना आए, इसे लेकर प्रशासन कड़ाई से पेश आने लगा है। से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
1010
बता दें कि कोरोना वायरस का चौथा स्टेज भी है। इस स्टेज में वायरस महामारी का रूप धारण कर लेता है। इसमें लाखों-करोड़ों लोगों की मौत हो जाती है। एक बार इस वायरस ने चौथा स्टेज ले लिया तो इसे रोक पाना काफी मुश्किल होता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos