कोरोना के कारण ना कर पा रहे किस, ना बना पाए संबंध, अचानक ही बढ़ गए तलाक के मामले

हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रही है। अभी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल डेढ़ लाख से ज्यादा संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार पहुंच चुका है। लोग इस वायरस से बचाव के सभी तरीके अपना रहे हैं। लेकिन  एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जबसे कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला है, तबसे वहां तलाक के ममले बढ़ गए हैं। इसके पीछे जो वजह सामने आई है, वो भी चौंकाने वाली है।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 1:28 PM IST / Updated: Mar 16 2020, 06:59 PM IST
110
कोरोना के कारण ना कर पा रहे किस, ना बना पाए संबंध, अचानक ही बढ़ गए तलाक के मामले
विदेशी मीडिया में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है। चीन के मैरिज रजिस्ट्री ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में बीते तीन महीनों से तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
210
मैरिज रजिस्ट्री ऑफिस के मुताबिक इसके पीछे कारण है कपल्स का ज्यादा समय तक एक साथ रहना।
310
कोरोना वायरस के कारण चीन के कई शहर लॉक डाउन कर दिए गए हैं। ऐसे में लोगों को एक महीने से घर में बंद रहना पड़ रहा है।
410
सिर्फ इमरजेंसी में ही लोग बाहर निकल रहे हैं। चूंकि पहले सुबह पति-पत्नी दोनों ही काम पर निकल जाते थे। ऐसे में काफी कम समय दोनों साथ बिताते थे।
510
कोरोना वायरस के कारण कपल्स अब पूरे दिन साथ रह रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े ज्यादा होते हैं।
610
चीन के सिचुआन प्रांत में काम करने वाले अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी के बाद से 300 कपल ने डाइवोर्स फाइल किया है।
710
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, ज्यादा समय साथ बिताने के कारण कपल्स में मनमुटाव हो रहा है। जो तलाक तक पहुंच रहा है।
810
मामूली सी बातों पर कपल के बीच बहस हो रही है। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जा रहा है कि बात तलाक तक पहुंच जा रही है।
910
चीन के कई अन्य प्रांतों में भी तलाक के मामलों में बढ़त देखने को आई है।
1010
लोगों का ऐसा भी कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कपल्स में नजदीकियां नहीं हो पा रही है। इस कारण भी तलाक का मामला बढ़ा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos