ट्रंप तक पहुंचा कोरोना! व्हाइट हाउस में मच गई अफरा-तफरी, कैसे बचेंगे अमेरिकी प्रसिडेंट

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। गरीबी, भुखमरी और आतंकवाद से ज्यादा गंभीर स्थिति अब कोरोना की हो चुकी है। दुनिया में अभी तक वायरस ने 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर अमेरिका से सामने आई है। कोरोना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति तक पहुंच चुका है। जी हां, डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने कोरोना को चीनी वायरस कहा, उनके नजदीक इस वायरस ने पहुंच बना ली। व्हाइट हाउस में रहने वाले एक ऑफिसर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। अब चिंता इस बात की है कि वो ट्रंप के संपर्क में आया था या नहीं... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 8:32 AM IST / Updated: Mar 21 2020, 06:21 PM IST
110
ट्रंप तक पहुंचा कोरोना! व्हाइट हाउस में मच गई अफरा-तफरी, कैसे बचेंगे अमेरिकी प्रसिडेंट
दुनिया के सबसे सुरक्षित जगह में गिना जाने वाला अमेरिका का व्हाइट हाउस अब कोरोना की गिरफ्त में आ चुका है।
210
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, व्हाइट हाउस का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
310
ये अधिकारी अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेनेस के साथ नियुक्त किया गया था। इस खुलासे के बाद व्हाइट हाउस में हड़कंप मचा है।
410
जबसे ऑफिसर में कोरोना की पुष्टि की गई है, तबसे इस बात की जांच की जा रही है कि ये ऑफिसर किसके-किसके संपर्क में आया था।
510
स्वास्थ्य विभाग ये पता लगाने में जुटा है कि कहीं ये शख्स ट्रंप के संपर्क में तो नहीं आया था?
610
हालांकि, जानकारी यही है कि पिछले कुछ दिनों से ये शख्स राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति से नहीं मिला था।
710
इस खबर के सामने आने के बाद राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मचा है। व्हाइट हाउस में एंट्री को लेकर सख्त गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं।
810
अंदर आने वाले हर शख्स के तापमान की जांच की जा रही है। इसके लिए पूरी एक टीम हायर की गई है।
910
बता दें कि अमेरिका में अभी तक कोरोना के कारण 230 लोगों की मौत हो गई है।
1010
अमेरिका में इस वायरस ने करीब 18 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले 50 घंटे में ही एक हजार लोग इसकी चपेट में आ गए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos