अब नॉर्थ कोरिया में भी फैला कोरोना, हड़बड़ी में तानशाह बनवा रहा कई अस्पताल

Published : Jun 13, 2020, 11:02 AM IST

हटके डेस्क। जहां कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रहा है, वहीं नॉर्थ कोरिया ऐसा है जहां दावा किया गया कि इस देश में कोरोना किसी को छूकर भी नहीं निकला। कोरोना वायर के कहर से दुनिया में 4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरी दुनिया पर आए इस महासंकट से नोर्थ कोरिया खुद को अछूता बताता रहा है। दुनिया के सबसे रहस्यमय देशों में शुमार उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का रहस्य गहराता जा रहा है। वहीं तानाशाह किम जोंग ने भले ही ये दावा किया हो कि नोर्थ कोरिया में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है लेकिन सामने आई तस्वीरें कुछ और रही बता रही हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।   

PREV
18
अब नॉर्थ कोरिया में भी फैला कोरोना, हड़बड़ी में तानशाह बनवा रहा कई अस्पताल

अब नॉर्थ कोरिया को भी कोरोना का डर सताने लगा है। नॉर्थ कोरिया तानाशाह किम जोंग राजधानी प्योंगसोंग में अस्पताल का निर्माण करवा रहे हैं। 

28

किम जोंग उन हमेशा से इस महासंकट के नोर्थ कोरिया को बचाने का दावा करते आए हैं। लेकिन अब वे खुद डरे और सहमे नजर आ रहे हैं। 

38

उत्तर कोरिया देश में तेजी से कोरोनोवायरस फैलने की खबरों के बीच एक नए अस्पताल का निर्माण कर रहा है।

48

इस अस्पताल का निर्माण मार्च के महीने में ही शुरू हो गया था। लेकिन नॉर्थ कोरिया वायरस फैलने की खबरों से हमेशा इनकार करता रहा।

58

लेकिन अब नॉर्थ कोरिया भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है। कोरोना वायरस से देश में लगातार मौतें हुई हैं। ये दावा दक्षिण कोरिया के डेली एनके अखबार में किया गया है। 

68

हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये मौतें संक्रमण से हुई है। बल्कि लोगों से कहा गया है कि कि ये मौतें हेपिटाइटिस और तपेदित से हुई हैं।

78

लोगों में कोरोना को लेकर भय पैदा हो गया है। लोग अस्पताल के बाहर अपना टेस्ट करा रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स ने लोगों को आगाह किया है कि ये बीमारी व्यापक रूप ले सकती है। 

88

तानाशाह कोरोना महामारी के बीच राजधानी से 18 मील दूर अस्पताल का निर्माण करा रहा है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories