कोरोना का कहर: यहां सार्वजनिक पूजा करने पर लगी रोक, ऑनलाइन करनी होगी भक्ति-आरती

हटके डेस्क: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस आज कई देशों में फैल चुका है। खुद भारत में भी इस वायरस ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो अभी दुनिया में 95 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। वहीं करीब 33 सौ लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। वायरस को देखते हुए कई देशों ने अब इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किये हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 7:26 AM IST / Updated: Mar 06 2020, 10:15 AM IST

111
कोरोना का कहर: यहां सार्वजनिक पूजा करने पर लगी रोक, ऑनलाइन करनी होगी भक्ति-आरती
कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा चीन में कहर बरपाया। वहां के बाद ये दूसरे देशों में फैला।
211
हाल के दिनों में इस वायरस ने इटली में काफी तेजी से पांव पसारा है। बता दें कि यूरोपीय देशों में इटली ही एक ऐसा देश है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा तेजी से फैला है।
311
इस देश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्कूलों और यूनिवर्सिटीज को बंद कर दिया गया है।
411
इस देश में एक दिन के अंदर 28 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवा दी। साथ ही मरने वालो की संख्या सौ से ऊपर चली गई है।
511
इटली सरकार ने वायरस के रोकथाम के लिए कई तरह के निर्देश दिए हैं।
611
अब इस देश में किस करने के इटालियन तरीके पर बैन लगा दिया गया है।
711
देश के पीएम जियुसेप ने आदेश दिया है कि देश में लोग एक-दूसरे से हाथ ना मिलाएं।
811
कोशिश करें कि दूसरे इंसान से किसी तरह का कोई फिजिकल कनेक्शन ना हो।
911
देश में सभी तरह के कॉन्फ्रेंस और सेमिनारों पर रोक लगा दी गई है।
1011
बात अगर सिंगापुर की करें, तो यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स पहुंचते हैं। ऐसे में यहां चर्च में पूजा करने पर रोक लगा दी गई है।
1111
अब इस देश में लोग ऑनलाइन ही पूजा कर रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos