Published : Jun 14, 2020, 09:26 AM ISTUpdated : Jun 14, 2020, 11:30 AM IST
हटके डेस्क: दुनिया का हर इंसान ऐसी जिंदगी चाहता है जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं हो। लोगों को किसी भी चीज के लिए तरसना ना पड़े। अमीर घरों में पैदा हुए लोग तो ऐसी जिंदगी जी लेते हैं लेकिन एक आम इंसान को अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनकी किस्मत से तो हर कोई जल-भून जाएगा। इनका जन्म तो कुत्तों के रूप में हुआ था लेकिन किस्मत में इनका कोई तोड़ नहीं है। ये ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं और पीते हैं सिर्फ मिनरल वाटर। इनकी जिंदगी के बारे में जानकर आपको भी इनसे जलन होने लगेगी।
यूके के केंट में रहने वाली लियॉन और स्टीव गेल्लर के दो कुत्ते इन दिनों चर्चा में है। इस कपल के पास 3 साल का व्हाइट चिहुआहुआ, जिसका नाम रोमियो है और 4 साल का रेग्गी है। ये कपल अपने इन पालतू कुत्तों से बेहद प्यार करता है।
210
कपल के लाड़-प्यार में ये कुत्ते ऐसे बिगड़े हैं कि दोनों नल का पानी नहीं पीते। इनके लिए सिर्फ मिनरल वॉटर सर्व किया जाता है।
310
इसके अलावा रोमियो और रेग्गी के लिए ख़ास डिनर बनाया जाता है। जिसमें ज्यादातर चिकन स्टीक होता है।
410
इनकी मालकिन 53 साल की लियॉन ने बताया कि इन दोनों के पास करीब 19 लाख रु के ब्रांडेड कपड़े हैं। ये कपल अपने कुत्तों को फैशनेबल कपड़े पहनाता है।
510
दोनों के पास कई महंगे फैब्रिक के कपड़े हैं। दोनों को जैकेट और बो पहनना काफी पसंद है।
610
ऐसा नहीं है कि कपल का बच्चा नहीं है, इस कारण दोनों कुत्तों पर इतना प्यार बरसाया जाता है। इस कपल के दो बेटे भी है। बावजूद इसके दोनों अपने कुत्ते से बेटों से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
710
खाने-पीने में भी दोनों कुत्तों के काफी नखरे हैं। ये नल का पानी नहीं पीते। ना ही कुछ भी देने पर खा लेते हैं। इन्हें चुनिंदा महंगी डिशेस ही पसंद है। ऐसे में इनके लिए लियॉन और स्टीव उसी डिश को बनवाते हैं। इसमें स्टीक इनका फेवरिट है।
810
खाने-पीने और महंगे कपड़ों के अलावा इन कुत्तों को ढेर सारे प्यार की आदत है। मालिक का थोड़ा सा ध्यान भटकते ही दोनों चिड़चिड़े हो जाते हैं। इस कारण लियॉन ने अपना काम छोड़ दिया और घर पर इन कुत्तों की देखभाल करती है।
910
सोशल मीडिया पर इन दो कुत्तों की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को देख कुत्तों की किस्मत से जल-भून रहे हैं। कई लोगों ने तो अपने इंसानों की जिंदगी पर लानत जता दिया। उनका कहना है कि इससे अच्छा तो ये था कि वो कुत्ते होते।
1010
लियॉन ने इन दोनों का एक इंस्टा अकाउंट भी बना रखा है। उसमें कई लोग इन्हें फॉलो करते हैं। कुत्तों के ऐसे ठाठ देखकर आप भी कह उठेंगे कि अगले जन्म मोहे कुत्ता ही कीजो।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News