हटके डेस्क: एक कपल शादी के कुछ समय बाद परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग करता है। अपनी फाइनेंशियल हालत के हिसाब से कपल तय करता है कि उसे कितने बच्चे पैदा करने हैं। लेकिन कई बार आप जैसा सोचते हैं वैसा नहीं हो पाता। आज हम आपको जिस कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके पहले से तीन बच्चे थे। पति ने पत्नी के साथ सिर्फ 1 और बच्चा प्लान किया था। लेकिन नौ महीने बाद महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दे दिया। इसके बाद इस कपल की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। कई सालों की बकझक के ने तलाक ले लिया। आइये आपको दिखाते हैं कि आठ बच्चों के बीच कैसी हो गई थी कपल की हालत...