अस्पताल में नर्स है बेटी, कोरोना मरीजों के पास से आई तो मां ने इस तरह कलेजे से लगाया

कोरोना वायरस के खतरे से दुनिया के सैकड़ों देश जूझ रहे हैं। कोरोना से जंग में सबसे अहम भूमिका डॉक्टरों और नर्सों की है, जो दिन-रात मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। कई बार तो डॉक्टरों और नर्सों को अपने घर जाने का मौका भी नहीं मिल पाता है। वे अस्पताल में ही कुछ देर के लिए सो जाते हैं और फिर मरीजों की देख-रेख में लग जाते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से वे अगर घर भी आते हैं, तो अपनी फैमिली के मेंबर्स से काफी करीब नहीं हो सकते। इसी बीच, अमेरिका के ओहियो स्टेट के सिनसिनाटी (Cincinnati) शहर से एक खास ही तस्वीर आई है, जो वायरल हो गई है। यह तस्वीर वहां के क्राइस्ट हॉस्पिटल के आईसीयू में काम करने वाली एक नर्स की है। 12 घंटे की शिफ्ट कर जब वह घर आई तो मां ने उसे कैसे गले लगा लिया, यह देख कर कोई भी भावुक हो जाएगा। 

 

पिछले एक महीने से चेरिल नॉर्टन और उसकी नर्स बेटी केल्सी केर सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से एक-दूसरे के करीब नहीं आ सकी थी। लेकिन हाल ही में जब 28 साल की केल्सी हॉस्पिटल से 12 घंटे की शिफ्ट पूरी कर के निकली तो वह अपनी मां चेरिल नॉर्टन के घर के बाहर रुकी। उसने सोचा कि प्रेयर के लिए वह मां को भी साथ ले ले। केल्सी अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद प्रेयर स्क्वेयर पर जाया करती थी और मरीजों के लिए दुआ मांगती थी। 

 

जब केल्सी घर के बाहर रुकी तो अपनी बेटी को देख कर 64 वर्षीय चेरिल नॉर्टन अपने आप को रोक नहीं पाई। उसने एक साफ चादर अपनी बेटी के की तरफ फेंका, जिससे उसका शरीर पूरी तरह ढक गया। इसके बाद उसने अपनी बेटी को बाहों में भर लिया। इन पलों की तस्वीर उनके फैमिली फ्रेंड लिज डॉफर ने अपने कैमरे में कैद कर ली। वह एक लोकल मीडिया में काम करती हैं। यह तस्वीर वायरल हो गई। बाद में एक अमेरिकी टीवी चैनल पर इंटरव्यू में चेरिल नॉर्टन ने कहा कि वह अक्सर सोशल मीडिया पर देख कर इस बात को महसूस करती थी कि हेल्थ वर्कर अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को गले लगाने के लिए यह तरीका अपनाया। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 8:55 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 02:43 PM IST

14
अस्पताल में नर्स है बेटी, कोरोना मरीजों के पास से आई तो मां ने इस तरह कलेजे से लगाया
चेरिल नॉर्टन ने बेटी को गले लगाने के लिए पहले उसकी तरफ एक साफ चादर फेंक दी। इसके बाद बेटी को बाहों में भर लिया। यह बेहद भावुक कर देने वाला पल था।
24
मां-बेटी की पहले की एक तस्वीर। कोरोना वायरस फैलने के बाद इनका इस तरह मिलना नहीं हो सका।
34
बेटी केल्सी और मां चेरिल नॉर्टन की खुशगवार पलों की एक और तस्वीर।
44
एक अमेरिकी टीवी चैनल के प्रोग्राम में अपनी फीलिंग्स को बताती हुई चेरिल नॉर्टन।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos