हटके डेस्क: कोरोना नाम का एक वायरस, जिसके बारे में आज से तीन महीने पहले तक ज्यादा लोगों को पता भी नहीं था, उसने आज सभी को घर के अंदर बंद कर दिया है। कोरोना का कहर ऐसा है कि चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने आज दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। आज दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 7 लाख 22 हजार पार कर चुका है। वहीं इससे हुई मौतों का आंकड़ा 34 हजार पहुंच चुका है। कोरोना को लेकर अमेरिका ने चीन पर जमकर निशाना साधा। अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरस को चीनी वायरस नाम दिया। धीरे-धीरे इस वायरस ने अमेरिका में भयंकर तबाही मचा दी है। अमेरिका में अभी तक इस वायरस से 1 लाख 42 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 2 हजार 500 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है। लोग अभी इस वायरस से जंग लड़ ही रहे थे कि इस देश पर तूफान भी कहर बनकर टूट पड़ा।