डिलीवरी ब्वॉय की घिनौनी हरकत मोबाइल कैमरे में कैद, घर-घर खाने के साथ ऐसे पहुंचाता था कोरोना

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर दिया है। इस वायरस एक संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में सरकार ने जरुरी चीजों की डिलीवरी की इजाजत दे रखी है। इसके लिए डिलीवरी ब्वॉयज को जिम्मेदारी के साथ सामान डिलीवर करने को कहा गया है। लेकिन कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना ही नहीं, बेहद घिनौनी हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे। हाल ही में लंदन में एक डिलीवरी ब्वॉय की ऐसी ही घिनौनी हरकत वहां खड़ी एक महिला ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसे देखने के बाद अब आप आगे से घर पर कुछ भी मंगवाने से पहले सौ बार सोचेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 4:30 AM IST / Updated: May 08 2020, 01:07 PM IST

19
डिलीवरी ब्वॉय की घिनौनी हरकत मोबाइल कैमरे में कैद, घर-घर खाने के साथ ऐसे पहुंचाता था कोरोना

सोशल मीडिया पर इसका फुटेज तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे कि जिस वायरस को रोकने के लिए दुनिया के कई देश अपनी इकॉनमी की परवाह नहीं कर रहे, वहां कुछ लोग इतने गैर जिम्मेदार कैसे हो सकते हैं।  

29

ये घटना 30 अप्रैल की है। लोंदोंम के पुतनी स्ट्रीट में एक डिलीवरी ब्वॉय को एक महिला ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। 

39

ये शख्स अपने थूक को हाथ में लगाकर आसपास की सारी चीजों को छूते  नजर आया। उसने उस हाथ से वहां लगे लैंपपोस्ट, रेलिंग्स और कार के हैंडल्स को छूता नजर आया। 

49

पहले लंदन का ये डिलीवरी ब्वॉय अपनी उंगलियों को चाटता नजर आया। इसके बाद वो चुपचाप दरवाजे के पास गया और लोहे के गेट को छूने लगा। 

59

इसके बाद वो वहां लगे लैंप पोस्ट के नजदीक पंहुचा। वहां भी उसने ऐसी ही हरकत की। इस दौरान एक हाथ में उसने फोन पकड़ा था। 
 

69


इतना ही नहीं, सड़क के किनारे पार्क कार के हैंडल्स को भी डिलीवरी ब्वॉय छूता नजर आया। इस पूरे वाकये को वहां खड़ी एक महिला ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 
 

79


ये डिलीवरी ब्वॉय वहां अपने दूसरे आर्डर का इन्तजार कर रहा था। इसी दौरान वो इस घिनौनी हरकत को करता नजार आया। 

89

इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने इसकी पुलिस कम्प्लेन की। लेकिन पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। क्यूंकि डिलीवरी  ब्वॉय कुछ भी ऐसी हरकत नहीं कर रहा जो आपराधिक प्रवृति की हो।  

99


हालांकि, इस मामले पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ऐसे समय  जब कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है, ऐसा करना गैरजिम्मेदार हरकत है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos