दुनिया से ये तस्वीरें छिपाना चाहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, प्लास्टिक में बांध कचरे की तरह फेंके जा रहे शव
हटके डेस्क: कोरोना या कोविड 19, जिसके बारे में दुनिया को पिछले तीन महीने पहले पता चला, आज मौत का तांडव कर रहा है। इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई। पहले इसे लोगों ने हलके में लिया। लेकिन देखते ही देखते इस वायरस ने सभी को बता दिया कि ये कितना खतरनाक है। आज इस वायरस के कारण ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं। फिर भी मौत का सिलसिला थमने आ नाम नहीं ले रहा। फिलहाल, पूरी दुनिया में इस वायरस के टोटल कंफर्म केसेस की संख्या 20 लाख है। जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार पार कर गया है। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। चीन के इस वायरस ने अमेरिका में जमकर तबाही मचाई। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को कोरोना ने मजबूर और असहाय कर दिया है। हाल ही में अमेरिका के मिशिगन के एक अस्पताल से जो खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं, वो आपका कलेजा चीर कर रख देंगी...
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 5:02 AM IST / Updated: Apr 15 2020, 01:44 PM IST
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में गिना जाने वाला अमेरिका इन दिनों बेबस और लाचार महसूस कर रहा है। दुनिया को अपनी ताकत से दबाने वाले अमेरिका को चीन से निकले एक वायरस ने लाचार कर दिया है।
कोरोना के कारण अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 6 लाख 14 हजार है। जिनमें से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार पार है।
अमेरिका के मिशिगन के डेट्रॉइट के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख आपका कलेजा कांप जाएगा। अमेरिका ने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी उसे ऐसा दिन देखना पड़ेगा।
ये तस्वीर डेट्रॉइट के सिनाई-ग्रेस अस्पताल की है। यहां कमरे में प्लास्टिक बैग में भरकर लाशें स्टोर की जा रही है। यहां ना फ्रीजर है ना लाशों को प्रिजर्व करने का कोई अन्य साधन। सिर्फ कोरोना से मौत होने पर प्लाटिक बैग में भरकर इन लाशों को यूं फेंक दिया जा रहा है।
हॉस्पिटल की नर्स ने बतया कि अंदर का नजारा बेहद खौफनाक है। मात्र चंद घंटों में 130 लोगों की मौत कभी नहीं देखी। कोरोना ने सबको डरा दिया है।
अस्पताल में ना मरीजों को रखने के लिए जगह खाली है, ना शवों को। उन्हें यूं ही फेंक दिया जा रहा है। कई लाशों को कुर्सियों पर रख दिया गया।
कोरोना से मौत के बाद बॉडीज को सुरक्षित ढंग से डिस्पोज करने की जरुरत है। ऐसा इसलिए कि संक्रमित बॉडीज के संपर्क में आने से भी कोरोना का खतरा होता है। ऐसे में ये तस्वीरें डरावनी हैं।
अस्पताल के दो वर्कर्स ने इन तस्वीरें की सत्यता की पुष्टि की। वहीं जल्द अस्पताल इनकी असलियत बताते हुए स्टेटमेंट जारी कर सकता है।
अस्पताल का कहना है कि शव गृह के फ्रीजर्स पहले से भरे हैं। अस्पताल के बाहर फ्रीजर ट्रक्स भी भर चुके हैं। जैसे ही दूसरे ट्रक्स आएंगे, शवों को उसमें लोड कर दिया जाएगा।
बता दें कि ये अस्पताल मिशिगन के सबसे मशहूर हॉस्पिटल्स में गिना जाता है। अगर वहां की स्थिति ऐसी है तो बाकी जगहों की मात्र कल्पना की जा सकती है।