दुनिया से ये तस्वीरें छिपाना चाहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, प्लास्टिक में बांध कचरे की तरह फेंके जा रहे शव

हटके डेस्क: कोरोना या कोविड 19, जिसके बारे में दुनिया को पिछले तीन महीने पहले पता चला, आज मौत का तांडव कर रहा है। इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई। पहले इसे लोगों ने हलके में लिया। लेकिन देखते ही देखते इस वायरस ने सभी को बता दिया कि ये कितना खतरनाक है। आज इस वायरस के कारण ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं। फिर भी मौत का सिलसिला थमने आ नाम नहीं ले रहा। फिलहाल, पूरी दुनिया में इस वायरस के टोटल कंफर्म केसेस की संख्या 20 लाख है। जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार पार कर गया है। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। चीन के इस वायरस ने अमेरिका में जमकर तबाही मचाई। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को कोरोना ने मजबूर और असहाय कर दिया है। हाल ही में अमेरिका के मिशिगन के एक अस्पताल से जो खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं, वो आपका कलेजा चीर कर रख देंगी... 
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 5:02 AM IST / Updated: Apr 15 2020, 01:44 PM IST
110
दुनिया से ये तस्वीरें छिपाना चाहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, प्लास्टिक में बांध कचरे की तरह फेंके जा रहे शव
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में गिना जाने वाला अमेरिका इन दिनों बेबस और लाचार महसूस कर रहा है। दुनिया को अपनी ताकत से दबाने वाले अमेरिका को चीन से निकले एक वायरस ने लाचार कर दिया है। 
 
210
कोरोना के कारण अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 6 लाख 14 हजार है। जिनमें से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार पार है।  
 
310
अमेरिका के मिशिगन के डेट्रॉइट के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख आपका कलेजा कांप जाएगा। अमेरिका ने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी उसे ऐसा दिन देखना पड़ेगा। 
410
ये तस्वीर डेट्रॉइट के सिनाई-ग्रेस अस्पताल की है। यहां कमरे में प्लास्टिक बैग में भरकर लाशें स्टोर की जा रही है। यहां ना फ्रीजर है ना लाशों को प्रिजर्व करने का कोई अन्य साधन। सिर्फ कोरोना से मौत होने पर प्लाटिक बैग में भरकर इन लाशों को यूं फेंक दिया जा रहा है।  
510
हॉस्पिटल की नर्स ने बतया कि अंदर का नजारा बेहद खौफनाक है। मात्र  चंद घंटों में 130 लोगों की मौत कभी नहीं देखी। कोरोना ने सबको डरा दिया है। 
610
अस्पताल में ना मरीजों को रखने के लिए जगह खाली है, ना शवों को। उन्हें यूं ही फेंक दिया जा रहा है। कई लाशों को कुर्सियों पर रख दिया गया। 
710
कोरोना से मौत के बाद बॉडीज को सुरक्षित ढंग से डिस्पोज करने की जरुरत है। ऐसा इसलिए कि संक्रमित बॉडीज के संपर्क में आने से भी कोरोना का खतरा होता है। ऐसे में ये तस्वीरें डरावनी हैं। 
 
810
अस्पताल के दो वर्कर्स ने इन तस्वीरें की सत्यता की पुष्टि की। वहीं जल्द अस्पताल इनकी असलियत बताते हुए स्टेटमेंट जारी कर सकता है। 
910
अस्पताल का कहना है कि शव गृह के फ्रीजर्स पहले से भरे हैं। अस्पताल के बाहर फ्रीजर ट्रक्स भी भर चुके हैं। जैसे ही दूसरे ट्रक्स आएंगे, शवों को उसमें लोड कर दिया जाएगा। 
1010
बता दें कि ये अस्पताल मिशिगन के सबसे मशहूर हॉस्पिटल्स में गिना जाता है। अगर वहां की स्थिति ऐसी है तो बाकी जगहों की मात्र कल्पना की जा सकती है। 
 
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos