इस देश के घरों में सड़ने लगी हैं लाशें, कोरोना के डर से छूने को तैयार नहीं लोग, हवा में फैली तेज बदबू

हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। एक के बाद एक कई देशों में इस वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। चीन के बाद इस वायरस ने इटली में कोहराम मचाना शुरू किया था। चीन के वुहान से शुरू हुए वायरस के इस आतंक ने अब स्पेन का दरवाजा खटखटाया है। चीन और इटली के बाद इस देश में वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब इस देश में घरों में बंद लोगों की लाशें सड़ने लगी है। लेकिन कोई भी उन लाशों को हाथ लगाने से डर रहा है। अब मिलिट्री ने इन लाशों को उठाने का काम शुरू किया है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 460 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। आपको दिखाते हैं स्पेन में कोरोना वायरस ने कैसे कहर बरपा रखा है... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 7:46 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 01:19 PM IST
111
इस देश के घरों में सड़ने लगी हैं लाशें, कोरोना के डर से छूने को तैयार नहीं लोग, हवा में फैली तेज बदबू
चीन और इटली के बाद अब कोरोना वायरस ने स्पेन में तांडव मचा रखा है। इस वायरस के कारण अब तक स्पेन में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
211
311
स्पेन में वायरस के कारण ऐसा हाल है कि कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है। बुजुर्गों को तो मरने के लिए यूं ही छोड़ दिया गया है।
411
लोग वायरस के डर से घरों में बंद हैं। लेकिन इससे भी परेशानी कम नहीं हो रही।
511
सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें घरों में सड़ती लाशें देखी जा सकती है।
611
घरों में इस वायरस से संक्रमित लोगों की जान चली जाने पर कोई लाश को छूने को तैयार नहीं है। ऐसे में ये बॉडीज अब सड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं।
711
स्पेन ने अब सड़ती लाशों को उठाने के लिए मिलिट्री को हायर किया है।
811
जवान घरों में जाकर वायरस से मर चुके लोगों की बॉडीज उठा रहे हैं। ऐसे कई घर मिले, जहां घरवाले लाशों के साथ रहने को मजबूर थे।
911
स्पेन में एक वृद्धाश्रम से एक साथ मिलिट्री ने 21 लाशें बरामद की। अब जांच चल रही है कि सभी लोगों की मौत वायरस के कारण ही हुई थी या नहीं।
1011
मिलिट्री वालों को निर्देश दिए गए हैं कि वो घरों में जाकर लाशों को उठाए। यहां कई कॉलोनियों में सड़ती लाशों के कारण बदबू फैली है। स्पेन की रक्षामंत्री मार्गरिटा रॉबल्स ने बताया कि जब मिलिट्री ने घरों की जांच की, तो ऐसे कई बुजुर्ग मिले तो गंभीर रूप से बीमार थे।
1111
इन बुजुर्गों को घर वालों ने एक कमरे में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया था। बता दें कि स्पेन में 20 प्रतिशत बुजुर्ग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। प्रसाशन अब बुजुर्गों को बेहतर इलाज देने में जुट गई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos