3 किडनी वाला इंसान, डॉ. हैरान

हटके डेस्क: मेडिकल जगह में आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर आते रहती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। इन दिनों दुनिया का ध्यान कोरोना और उसके वैक्सीन के ईजाद होने की तरफ है। कोरोना के कारण कई देशों में अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के इलाज को होल्ड पर रख दिया गया है। इस बीच ब्राजील से एक अजीबोगरीब मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे इंसान का मामला सामने आया। इस शख्स को लंबे समय से पीठ में दर्द की शिकायत थी। जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया, तो उसने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया, तो वहां अजीबोगरीब चीज पता चली। दरअसल, शख्स की बॉडी में तीन किडनी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 11:49 AM IST / Updated: May 09 2020, 11:10 AM IST
18
3 किडनी वाला इंसान, डॉ. हैरान

ये मामला ब्राजील से सामने आया , जहां रहने वाले एक 38 साल के शख्स के शरीर में तीन किडनी होने की बात सामने आई है। 

28

इस शख्स को लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से में दर्द था। जब वो डॉक्टर के पास गया, तो हैरान रह गया। 
 

38

ब्राजील के साओ पाउलो हॉस्पिटल के डॉक्टर ने शख्स का सिटी स्कैन किया। उसमें नजर आया कि शख्स की रीढ़ की हड्डी खिसक गई थी। 

48

जब डॉक्टर्स ने गौर से रिपोर्ट को देखा तो पाया कि उसके बॉडी पार्ट्स कुछ अलग ही थे। फिर उनकी नजर शख्स की बॉडी के कूल्हे के पास पड़ी। वहां एक और किडनी देख उनके होश उड़ गए।  

58

शख्स की बॉडी में तीन किडनी थे। एक किडनी बाएं तरफ और कूल्हे के पास दो किडनी थी। ऐसा  मामला  बार सामने नहीं आया है। मेडिकल जगत में इस तरह के मामले 100 में से 1 व्यक्ति में  सामने आते हैं। 
 

68

डॉक्टर्स ने बताया कि मां के गर्भ में ही ऐसा हो जाता है। जब भ्रूण की एक किडनी दो हिस्सों में बंट कर अलग विकसित हो जाती है।  

78

ऐसे लोगों को कभी कुछ ख़ास समस्या नहीं होती। ब्राजील के इस शख्स को भी मूत्राशय में कोई समस्या नहीं थी। इस कारण कभी किडनी की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया था। 

88

लेकिन पीठ के दर्द के बाद जब उसे काफी परेशानी होने लगी, तब उसने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया, जिसमें ये बात सामने आई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos