हटके डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर पहुंचे। उनके साथ ट्रंप की बेटी और दामाद भी आए। शाम को सबने ताज का दीदार किया। पूरी दुनिया की नजर दुनिया के शक्तिशाली नेता की तरफ रही। ताज का दीदार करते हुए एक ऐसी घटना हुई, जिसे परंपरा को तोड़ना ही कहेंगे। दरअसल, अभी तक जितने भी ख़ास मेहमान भारत दौरे पर आकर ताज देखने गए हैं, वो यहां लगे डायना बेंच पर बैठकर तस्वीर जरूर खिंचवाते हैं। लेकिन दोनों ने ऐसा कुछ नहीं किया। पति-पत्नी ने खड़े होकर ही फोटो खिंचवाई। आइये आपको बताते हैं इस बेंच की पूरी कहानी।