कोदंडारामा टेंपल, आंध्रप्रदेश: इस मंदिर की काफी कम चर्चा होती है। लेकिन हर साल यहां हजारों लोग आते हैं। इस मंदिर की सबसे बड़ी ये है कि इसे दो चोरों ने बनावाया था। जी हां, कहानियों के मुताबिक, मंदिर का निर्माण दो चोरों ने किया था और जैसे ही मंदिर बना वो पत्थर में बदल गए।