कैदी ने स्क्रूड्राइवर से खोद डाली 100 फीट की सुरंग, इस फिल्म से सीखी जेल से भागने की निंजा टेक्निक

हटके डेस्क: क्रिमिनल का दिमाग आम लोगों से तेज और अलग ढंग से चलता है। तभी तो वो ऐसे क्राइम करने से पहले हिचकते भी नहीं, जिनके बारे में आम लोग सोच भी नहीं सकते। इन क्रिमिनल्स को मुश्किल से पकड़ कर जेल की सलाखों में पहुंचाया जाता है। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही और ये सलाखों को तोड़कर उड़ जाते हैं। हाल ही में चीन का एक कुख्यात ड्रग डीलर जेल से फरार हो गया। उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। इस कैदी ने जेल में अपने बैरक से सौ फीट गहरी एक सुरंग खोद डाली। सबसे ख़ास बात ये कि ये सुरंग अपराधी ने एक छोटे से स्क्रूड्राइवर से खोद दी। जेल से भागने का ये तरीका इस अपराधी ने कहीं और से नहीं, एक फिल्म से सीखी थी। पुलिस के अलावा जेल प्रशासन भी इसे देखकर हैरान है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 11:28 AM / Updated: Sep 25 2020, 03:16 PM IST
18
कैदी ने स्क्रूड्राइवर से खोद डाली 100 फीट की सुरंग, इस फिल्म से सीखी जेल से भागने की निंजा टेक्निक

मामला चीन के जकार्ता से सामने आया, जहां जेल में बंद एक चीनी ड्रग ट्रैफिकर ने सौ फीट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भागने में सफलता पाई। 

28

अपराधी की पहचान काय चंगपन के रूप में हुई। उसे 2017 में मौत की सजा सुनाई गई थी। उसे 110 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। लेकिन अब वो फरार हो चुका है। 

38

उसके जेल से भागने के बाद पुलिस को उसके बैरक से एक स्क्रूड्राइवर मिला। इसी के जरिये उसने सुरंग खोद डाली थी। पुलिस के मुताबिक, उसने जेल के किचन से इसे चुराया होगा। 
 

48

ड्रग डीलर ने इस स्क्रूड्राइवर से 50 सेंटीमीटर पतला एक रास्ता बनाया और इसी के जरिये  जेल के बाहर नाले तक जाकर भाग गया। 

58

उसे इस नाले से निकलते हुए जेल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया। जिसमें वो आराम से भागते हुए नजर आ रहा है। 

68

पुलिस के मुताबिक, इस सुरंग को बनाने में अपराधी को पांच से छह महीने लगे होंगे। ड्रग डीलर की उम्र 53 साल बताई गई। इतनी उम्र में भी उसने एक छोटे से स्क्रूड्राइवर से सुरंग खोद डाली।  

78

इस ड्रग डीलर के भागने का तरीका The Shawshank Redemption नाम की फिल्म से मिलता जुलता है। इस फिल्म में भी एक अपराधी इसी तरह भाग निकला था। 

88

 काय चंगपन इससे पहले भी एक बार जेल से भाग चुका है। लेकिन तब तीन दिन बाद वो वापस पकड़ा गया था। अब उसे मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डालकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos