Published : Feb 14, 2020, 10:54 AM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 05:37 PM IST
हटके डेस्क: 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन्स डे। प्रेमियों का दिन। पूरे एक हफ्ते तक वैलेंटाइन्स वीक मनाने के बाद ये प्रेमी युगल 14 फरवरी को अपने प्यार का प्रदर्शन करते है। लेकिन भारत में परिवार के साथ तो इस दिन को मनाया नहीं जा सकता। साथ ही कई कारणों से कुछ प्रेमी युगल होटल भी बुक नहीं कर पाते। ऐसे में ये पारिवारिक पार्कों को ही प्यार का अड्डा बना डालते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कैसे कैमरे में कैद हुईं इन प्रेमी युगलों की अश्लील हरकतें...