हटके डेस्क: आपने शेखों की रईसों के किस्से तो काफी सुने होंगे। कई शेखों की लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। जब इन खाड़ी देशों के आम लोग इतने अमीर होते हैं तो जरा इन देशों के राजाओं के बारे में सोचिये। आखिर इनके पास कितनी संपत्ति होगी? 29 सितंबर 2020 को कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का निधन हो गया। इसके बाद दुबई टेलीविजन ने इसकी जानकारी देते हुए 40 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत को भारत के लिए बड़ा लॉस बताया। अमीर की मौत के बाद 30 सितंबर को कुवैत के नए अमीर पदभार ग्रहण करेंगे। ये कोई और नहीं, शेख सबाह के छोटे भाई प्रिंस शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह होंगे। मौत से एक साल पहले ही उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया था। कुवैत के अमीर शेख सबाह की लाइफ से जुड़ी कई बातें उन्हें ख़ास बनाती है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे शेख ने अपनी सादगी से दुनिया के तमाम देशों के साथ गहरे रिश्ते कायम किये। साथ ही उनकी सैलरी से लेकर उनके पावर के बारे में भी काफी कम लोगों को जानकारी है...