लॉकडाउन खत्म करना साबित हुआ सबसे बड़ी भूल, अब दूसरे देश प्लेन में भर-भरकर वापस भेज रहे कोरोना

लॉकडाउन खोले जाने के बाद चीन में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन फिर तेजी से बढ़ने लगा है। वहां एक ही दिन में इसके 108 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 5 हफ्ते में कोरोना के इतनी तेजी से फैलने का यह सबसे बड़ा मामला है। इससे यह डर पैदा हो गया है कि कहीं फिर चीन कोरोना की चपेट में ना आ जाए। कहा जा रहा है कि कोरोना बीमारी दोबारा चीन में रूस के जरिए आई है। चीन की सीमा रूस से लगती है। पिछले दिनों लॉकडाउन खुलने के बाद रूस से फ्लाइट के जरिए काफी लोग आए थे, जिनमें 51 कोरोना से इन्फेक्टेड पाए गए थे। चीन का नॉर्थ-ईस्टर्न बॉर्डर रूस से मिलता है। वहां से कोरोना महामारी फैलने की फिर से आशंका पैदा हो गई है। इसे देखते हुए चीन ने रूस के साथ लगती 2,670 मील की सीमा पर सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को बंद कर दिया है। इसके साथ ही चीन ने रूस की सीमा से लगने वाले शहर सुइफेन्हे पर नजर रखनी शुरू कर दी है। इस शहर में कोरोना वायरस इन्फेक्शन के काफी मामले सामने आए हैं। चीन के उन शहरों में जहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, फिर से डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन ने जल्दी लॉकडाउन खत्म कर कहीं बड़ी गलती तो नहीं कर दी है। वहीं, चीन का कहना है कि वह इस समस्या पर काबू पा लेगा। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 9:08 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 08:12 PM IST
110
लॉकडाउन खत्म करना साबित हुआ सबसे बड़ी भूल, अब दूसरे देश प्लेन में भर-भरकर वापस भेज रहे कोरोना

कहा जा रहा है कि चीन में दोबारा कोरोना के मामले रूस से आने वाले लोगों से फैले हैं। चीन की एक युवती मास्क लगाए चिंतित मुद्रा में।

210

रूस की सीमा से लगे हीलोंगजियांग प्रोविन्स के सुइफेन्हे और हर्बिन में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कम से कम 28 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना मैंडेटरी कर दिया गया है।

310

दोबारा कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोग फिर ट्रैवल करने से बचने लगे हैं।

410

रूस की सीमा से लगे हीलोंगजियांग प्रोविन्स के सुइफेन्हे शहर में एक हॉस्पिटल के निर्माण का काम चल रहा है। यहां फिर से कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं।

510

चीन के एक सीमावर्ती शहर में डिसइन्फेक्शन का काम करते हेल्थ वर्कर्स।

610

दोबारा संक्रमण फैलने के बाद अब फ्लाइट्स को भी डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है।

710

चीन के एक शहर में रेस्तरां के पास से गुजरते हुए कुछ लोग। लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोगों की ज्यादा भीड़ कहीं नजर नहीं आती।

810

दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग के तरीके अपना रहे हैं।

910

जैसे ही चीनी अधिकारियों को पता चला कि कोरोना का संक्रमण फिर फैल रहा है, उन्होंने शहरों में बड़े पैमाने पर डिसइन्फेक्शन का काम शुरू करवाया।

1010

लॉकडाउन खुलने के बाद जब दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए तो बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos