भारत के इस शहर में रातों-रात चोरी हो गया पूरा बस स्टॉप, जानकारी देने वाले को मिलेगा नगद इनाम

हटके डेस्क: आपने आजतक सोना-चांदी, पैसे या महंगे सामान चोरी होने की घटना तो देखी-सुनी होगी। लेकिन अगर आपको कहा जाए कि किसी इलाके में पूरी बस स्टॉप ही चोरी हो गई है तो? आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन पुणे में चोरी के ऐसे ही एक मामले का पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में जानकारी दी गई है कि कैसे उनके इलाके में पूरी बस स्टॉप चोरी हो गई है। इस तस्वीर को रेडिट पर शेयर किया गया जिसके बाद अभी तक इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। इस चोरी की घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 7:56 AM IST

18
भारत के इस शहर में रातों-रात चोरी हो गया पूरा बस स्टॉप, जानकारी देने वाले को मिलेगा नगद इनाम

रेडिट पर एक यूजर ने ये तस्वीर शेयर की। इसमें लिखा है कि उनके इलाके का बस स्टॉप चोरी हो गया है। पोस्टर में दो फोटोज भी लगी हैं। 

28

ये पोस्टर मराठी भाषा में है। इसे रेडिट यूजर u/sudhackar ने अपने अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही कैप्शन में भी चोरी की जानकारी दी। उसने लिखा कि किसी ने उसके इलाके की पूरी बस स्टॉप ही चुरा ली। 

38

पोस्टर में आगे लिखा है कि देवकी पैलेस के सामने बीटी कवाड़े के पास ये बस स्टॉप था जो अब चोरी हो चुका है। ये असल में पुणे महानगर परिवहन की प्रॉपर्टी थी। 

48

पोस्टर को इलाके के लीडर प्रशांत महास्के ने छपवाया है। इसमें ये भी लिखा गया है कि जो भी इस चोरी की जानकारी देगा उसे पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।  

58

रेडिट के बाद ये पोस्टर ट्विटर पर भी शेयर किया गया। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर कैसे कोई बस स्टॉप चुरा सकता है। लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। 

68

एक शख्स ने लिखा कि अभी तक एटीएम चोरी होने की भी खबर सुनी थी। लेकिन अब तो हद ही हो चुकी है। अब तो बस स्टॉप ही चोरी होने लगे हैं।  
 

78

हालांकि, कई लोगों का ये भी कहना है कि इस पोस्टर के पीछे किसी तरह का व्यंग भी छिपा हो सकता है। कुछ समय पहले एक पुलिस स्टेशन के चोरी होने का भी पोस्टर वायरल हुआ था। 

88

तब मामला खुला था कि ये पुलिस स्टेशन काम नहीं करता। इस कारण मनसे वालों ने इसके चोरी होने का पोस्टर लगवा दिया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos