हटके डेस्क: कोरोना में दुनिया के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। कुछ की नौकरी लॉकडाउन में चली गई, जिसकी वजह से पैसों की जरुरत में घर बेचने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां पिछले चार साल से सारे घर सेल पर लगे हैं। फिर भी कोई इन्हें खरीदने को तैयार नहीं है। इस बीच प्रॉपर्टी मार्केट में अचानक ये गांव चर्चा में आ गया है। यूके के वेल्स शहर के Aberllefenni गांव का हर घर सेल पर लगा है। लेकिन कोई इसे खरीद नहीं रहा। अब खरीददारों को आकर्षित करने के लिए इनके दाम घटा दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों कौड़ियों के दाम बिक रहा है