आपके पास भी है पूरे गांव का मालिक बनने का मौका, कौड़ियों के दाम बिक रहा है पूरा का पूरा गांव

हटके डेस्क: कोरोना में दुनिया के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। कुछ की नौकरी लॉकडाउन में चली गई, जिसकी वजह से पैसों की जरुरत में घर बेचने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां पिछले चार साल से सारे घर सेल पर लगे हैं। फिर भी कोई इन्हें खरीदने को तैयार नहीं है। इस बीच प्रॉपर्टी मार्केट में अचानक ये गांव चर्चा में आ गया है। यूके के वेल्स शहर के Aberllefenni  गांव का हर घर सेल पर लगा है। लेकिन कोई इसे खरीद नहीं रहा। अब खरीददारों को आकर्षित करने के लिए इनके दाम घटा दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों कौड़ियों के दाम बिक रहा है 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 3:20 AM IST / Updated: Jan 17 2021, 08:51 AM IST

16
आपके पास भी है पूरे गांव का मालिक बनने का मौका, कौड़ियों के दाम बिक रहा है पूरा का पूरा गांव

आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते हैं। कई लोग सालों की सेविंग के बाद घर खरीदने की तैयारी करते हैं। लेकिन क्या आप एक  गांव के मालिक बनना चाहते हैं? 
 

26

जी हां, यूके के वेल्स में बसा Aberllefenni गांव सेल पर है। आप चाहें तो पूरा का पूरा गांव खरीद सकते हैं। वो भी मात्र कौड़ियों के दाम में। इस गांव में 16 घर हैं और कई कॉटेज है, जिसके सेल का ऐड वायरल हो रहा है। 

36

ये ऐतिहासिक गांव बीते चार साल से सेल पर है। लेकिन अभी तक इसे खरीदने के लिए कोई सामने नहीं आया है। ऐसे में अब सेलर्स ने इसकी कीमत में भारी गिरावट कर दी है। अब ये गांव आप मात्र 3 करोड़ रूपये में खरीद सकते हैं। 

46

ये गांव जून 2016 से ही सेल पर लगा था। यहां 16 घर हैं और कई कॉटेज हैं। लेकिन इसके बाद कई लोगों ने इसे खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाया लेकिन इनकी सेल नहीं हो पाई। ऐसे में अब इसकी कीमत तीन करोड़ हो गई है। 
 

56

अगर कीमत के हिसाब से कंपेयर करें, तो इस गांव की कीमत में आप इंग्लैंड में एक दो बेडरूम का घर खरीद सकते हैं। लेकिन अगर उतने ही पैसे को आप इस गांव में इन्वेस्ट करेंगे, तो आप पूरा गांव खरीद लेंगे। 

66

अब कीमतों में भारी गिरावट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 में इस गांव को खरीददार मिल जाएगा। यहां के घरों की हालत देखकर ये सौदा बिलकुल भी बुरा नहीं है। अब कई लोग इस गांव में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos