साल 2014 तूफानों के नाम रखने का अधिकार ईरान, कतर, सउदी अरब, यूएई और यमन को भी दिया गया।काफी चर्चा में रहे तूफान हेलेन का नाम बांग्लादेश ने, हुदहुद का ओमान ने, निलोफर और वरदा का पाकिस्तान ने, मेकुनु का मालदीव ने और हाल में बंगाल की खाड़ी से चले तूफान 'तितली' का नाम पाकिस्तान द्वारा दिया गया था।