लॉर्ड अश्क्रोफ्ट ने बताया कि गंदगी और खराब मैनेजमेंट के बीच इन हड्डियों से कई तरह की बीमारियां इंसानों में फ़ैल सकती है। एक ही पिंजरे में कई शेर रखे जाते हैं। मौत के बाद कुछ शेर अपने ही साथ ही हड्डियां खा जाते हैं, जिससे उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो जाती है।