हटके डेस्क: कोरोना काल ने लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गई। साथ ही कई लोग आज अपनी बेसिक जरूरतों के लिए भी सोचने को मजबूर है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां जाने पर एक गरीब शख्स भी अमीर हो जाता है। जी हां, शायद यही वजह है कि इस देश में सऊदी अरब से भी ज्यादा भारतीय काम की तलाश में पहुँचते हैं। इस देश की करेंसी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत स्तर पर है। हम बात कर रहे हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर देश कुवैत की। 29 सितंबर को कुवैत के अमीर की मौत के बाद अचानक ये देश चर्चा में आ गया। आज हम आपको कुवैत के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। कई लोगों को इस देश से जुड़ी ये बातें पता भी नहीं होगी।