इस 'जादुई' देश में जाते ही गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर, दुबई-अमेरिका नहीं, तुरंत कटवाएं यहां का टिकट

Published : Sep 30, 2020, 10:41 AM IST

हटके डेस्क: कोरोना काल ने लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गई। साथ ही कई लोग आज अपनी बेसिक जरूरतों के लिए भी सोचने को मजबूर है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां जाने पर एक गरीब शख्स भी अमीर हो जाता है। जी हां, शायद यही वजह है कि इस देश में सऊदी अरब से भी ज्यादा भारतीय काम की तलाश में पहुँचते हैं। इस देश की करेंसी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत स्तर पर है। हम बात कर रहे हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर देश कुवैत की।  29 सितंबर को कुवैत के अमीर की मौत के बाद अचानक ये देश चर्चा में आ गया। आज हम आपको कुवैत के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। कई लोगों को इस देश से जुड़ी ये बातें पता भी नहीं होगी। 

PREV
19
इस 'जादुई' देश में जाते ही गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर, दुबई-अमेरिका नहीं, तुरंत कटवाएं यहां का टिकट

सबसे अमीर देशों की लिस्ट में कुवैत चौथे स्थान पर आता है। बात अगर अरब देशों की करें, तो अमीरी में ये देश क़तर के बाद दूसरे नंबर पर है। 

29

कुवैत की करेंसी का नाम दीनार है। इसकी कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को है।  
 

39

इस देश के 1 दीनार की कीमत भारत के लगभग 240 रूपये जितनी है। वहीं अगर इसकी तुलना डॉलर से करें तो एक डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी के करीब 74 रूपये की होती है।  
 

49

कुवैत में एक शख्स की इनकम एक भारतीय से 10 गुना ज्यादा होती है। यही वजह है कि पूरी दुनिया से हर साल कई लोग इस देश का रुख करते हैं। 
 

59

कुवैत का ज्यादातर पैसा तेल के उत्पादन से आता है। ये देश बाहर तेल का एक्सपोर्ट करता है। इससे उसकी अच्छी-खासी कमाई होती है। 

69

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया का 10 फीसदी तेल अकेले कुवैत में ही पाया जाता है।  

79

कुवैत  में तेल कितना है, इसका सटीक आंकलन करना मुश्किल है। साथ ही कानून के मुताबिक़, अगर इस देश में कहीं भी तेल मिलता है तो वो सरकार का हो जाता है। 

89

कुवैत में नौकरी के चान्सेस अन्य किसी देश के मुकाबले काफी ज्यादा है।  इसलिए दुनियाभर से सबसे ज्यादा लोग नौकरी की तलाश में यही आते हैं। 

99

कुवैत में वीजा नियम बाकी के देशों के मुकाबले काफी आसान है। इससे यहां आए लोगों को काफी आसानी होती है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories