व्हाट्सऐप पर आया मैसेज- मेथनॉल से ठीक होता है कोरोना, पढ़ते ही पल भर में हुई 300 मौत

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन से आया ये वायरस अभी तक लाइलाज है। इस वायरस की वजह से दुनिया में 6 लाख 1 हजार से अधिक कंफर्म केस सामने आए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 27 हजार 400 से अधिक है। भारत में भी इस वायरस ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। चूंकि इस वायरस का कोई इलाज नहीं आया है, ऐसे में लोगों को अगर कहीं से भी कोई उपाय पता चल रहा है तो बचाव के लिए वो करते नजर आ रहे हैं। ईरान, जहां कोरोना ने भारी आतंक मचा रखा है, वहां ऐसे ही एक  अफवाह के कारण 15 सौ लोग रातों-रात अस्पताल में भर्ती करवाए गए। इनमें से 300 की मौत भी हो गई। क्या थी अफवाह जिसने ले ली लोगों की जान... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 10:07 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 11:40 AM IST

110
व्हाट्सऐप पर आया मैसेज- मेथनॉल से ठीक होता है कोरोना, पढ़ते ही पल भर में हुई 300 मौत
ईरान में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। इस देश में अभी तक कोरोना के 30 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें 2 हजार लोगों की जान जा चुकी है।
210
सोशल मीडिया पर अचानक ये अफवाह उड़ी कि मेथनॉल पीने से कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा।
310
इसके बाद ईरान में इसे इलाज समझ कई लोगों ने मेथनॉल पी लिया। इसके बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी।
410
देखते ही देखते ईरान के अस्पतालों में 15 सौ से अधिक लोग भर्ती हो गए। सभी ने मेथनॉल पिया था।
510
इनमें से 300 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद वर्ल्ड मीडिया में हड़कंप मच गया।
610
5 साल के एक बच्चे को भी पेरेंट्स ने जबरदस्ती मेथनॉल पिलाया, जिसके बाद वो अंधा हो गया।
710
ईरान के डॉक्टर्स ने सभी से इस अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मेथनॉल का कोरोना के ठीक करने से कोई कनेक्शन नहीं है
810
ईरान में कोरोना से अभी तक 32 हजार 300 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट है। जिसमें मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार 378 है।
910
कोरोना का कोई इलाज नहीं मिला है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फेक जानकारियां वायरल हो रही है।
1010
लोग बिना सोचे-समझे इन्हें मान रहे हैं। इसका नतीजा जानलेवा भी साबित हो रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos