पड़ोसी के घर से आ रही थी तेज बदबू, दरवाजा तोड़ अंदर गई पुलिस तो उमड़ पड़ा पेशाब का सैलाब

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग मिलते हैं। कुछ लोग ऐसी हरकत करते हैं, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। कजाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां फ्लैट में रहने वाले एक परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर सीधे पागलखाने भेज दिया। इस फ़्लैट में तीन लोग रहते थे। पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की थी कि फ्लैट से तेज बदबू आती है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर जो नजर आया, उसे देख हैरान रह गए। इस परिवार के सदस्यों ने पिछले एक साल से घर के अंदर अपना पेशाब जमा करके रखा था। घर के अंदर का नजारा देख आप भी हैरान रह जाएंगे।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 5:01 AM IST
110
पड़ोसी के घर से आ रही थी तेज बदबू, दरवाजा तोड़ अंदर गई पुलिस तो उमड़ पड़ा पेशाब का सैलाब
कजाकिस्तान के अकताउ में रहने वाले इस परिवार के घर से तेज बदबू आ रही थी।
210
घर के अंदर झेनया नाम का शख्स अपने माता-पिता के साथ रहता था।
310
पड़ोसियों ने परिवार से इस बारे में बात करनी चाही। लेकिन अंदर रहने वाले लोग किसी से भी बातचीत नहीं करते थे।
410
पुलिस ने जब फ्लैट में जाने की कोशिश की, तो तीनों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को जबरदस्ती फ्लैट का दरवाजा तोड़ना पड़ा।
510
अंदर जाते ही पुलिस के होश उड़ गए। अंदर का सीन देख पुलिस की हालत खराब हो गई।
610
फ्लैट में भयानक दुर्गन्ध फैली थी। हर तरह बड़े-बड़े बोतल भी पड़े थे। इन बोतलों में पानी नहीं, बल्कि पेशाब भरकर रखा गया था।
710
फ्लैट का बाथरूम गंदा और जाम पड़ा था। हर तरफ से तेज बदबू आ रही थी।
810
घर में गंदे कपड़ों का गट्टर भी बनाकर रखा गया था। हर तरफ गंदगी का ढेर लगा था।
910
झेनया के घर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। इन लोगों ने एक साल से बिजली-पानी का बिल नहीं भरा था।
1010
पुलिस ने तुरंत तीनों को मेन्टल अस्पताल भेजा। साथ ही घर की साफ़-सफाई भी की। इसके बाद जाकर पड़ोसियों को बदबू से निजात मिला।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos