हटके डेस्क : मोटापा (obesity)आज के समय में किसी अभिशाप से कम नहीं है। वैसे तो वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं। लेकिन लगातार घंटों बैठकर काम करने और एक्सराइज न करने से भी शरीर पर फैट जमा हो जाता है। इसके कारण कपड़े टाइट होने लगते हैं और कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। वजन घटाना आमतौर पर बहुत कठिन होता है। लेकिन लोग जब आपके मोटापे पर कमेंट्स करने लगें तो यह फैसला लेना ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ न्यू मैक्सिको (New Mexico) की रहने वाली 24 साल विवियन मैकल के साथ। 123 किलो की विवियन कैलिफोर्निया जाते समय जब प्लेन (flight) की सीट पर बैठ नहीं पाई तो उन्होंने दुबला होने का फैसला किया। महज 1 साल में उन्होंने कड़ी मेहनत कर 57 किलो वजन कम कर लिया। आइए आपको भी बताते हैं विवियन ने कैसे इतने कम समय में इतना वजन कम कर लिया।