हटके डेस्क: ये दुनिया कितने साल पुरानी है इसे लेकर बहस का सिलसिला चलता है तो कई जवाब सामने आते हैं। लेकिन आज तक दुनिया के साइंटिस्ट इसके एक जवाब पर सहमति नहीं जता पाए हैं। चाहे पानी के अंदर हो या जमीन पर, खोज करने के दौरान वैज्ञानिकों के हाथ ऐसी कई चीजें मिलती है जो सैंकड़ों-करोड़ों साल पुरानी होती है। ऐसी ही एक खोज हाल में म्यांमार से सामने आई। यहां वैज्ञानिकों के हाथ लगी एक मादा मछली, जिसकी बॉडी 10 करोड़ साल से जमीन में दबी थी। प्रेशर की वजह से उसकी बॉडी जीवाश्म में बदल गई। लेकिन इतने सालों के बाद भी मछली की बॉडी के अंदर स्पर्म स्टोर था। उसे देख सभी हैरान रह गए।