हटके डेस्क: ऐसे कई प्रोफेशन होते हैं जहां मेल डोमिनेशन की वजह से महिलाओं को खुलकर काम करने का मौका नहीं मिलता। अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारत में ही नौकरी करने में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप गलत हैं। यूके के एसेक्स में रहने वाली 27 साल की चार्लोटे रोज ने एक साल पहले अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। रोज का कहना है कि पुलिस लाइन में मर्दों की चलती थी। कोई उसे काम करने की आजादी नहीं देता था। इस वजह से उसने रिजाइन किया। अब लॉन्जरी मॉडल बनकर रोज महीने का डेढ़ करोड़ कमा रही हैं। हाल ही में रोज ने लम्बोर्गिनी खरीदी है। अपनी लग्जूरियस लाइफ की तस्वीरें रोज ने शेयर की। ऑनलाइन मॉडल बन कमा रही हैं करोड़ों...