कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना से करीब 23 लाख, 75 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1 लाख 61 हजार 270 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण एशिया को देशों में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस्लामिक देशों में लोग जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में जुटते हैं। इससे वहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल हो रहा है। पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के लिए जुट गए, जिससे अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान में अब तक 149 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं, जबकि 7779 से ज्यादा लोग ही संक्रमित हुए हैं। इस महीने की 25 तारीख से मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है। इस महीने में मुसलमान मस्जिदों में बड़ी संख्या में जमा होकर नमाज पढ़ते हैं। तस्वीरों में देखें किस तरह पिछले शुक्रवार को लोगों ने पाकिस्तान में नमाज पढ़ी।