होटल में जाकर दो दोस्तों ने ऑर्डर किया चिकन बिरयानी-कबाब, आधा खत्म करने के बाद मैनेजर को दिखाई घिनौनी चीज

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं। कुछ ईमानदार जो किसी का गिरा पर्स भी उसे उठाकर दे दें तो कुछ इतने बड़े धोखेबाज जो पैसे बचाने के लिए किसी भी हद तक चले जाए। इंग्लैंड के लंकाशायर में एक इंडियन रेस्त्रां में दो कस्टमर्स ने धोखेबाजी की एक घिनौनी हरकत की। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। ये घटना लंकाशायर के एक इंडियन रेस्त्रां में हुई। रेस्त्रां मैनेजर ने सबूत के साथ घिनौनी घटना को लोगों के साथ शेयर किया। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला... 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 8:08 AM IST
19
होटल में जाकर दो दोस्तों ने ऑर्डर किया चिकन बिरयानी-कबाब, आधा खत्म करने के बाद मैनेजर को दिखाई घिनौनी चीज

घटना लंकाशायर के जान बीबीक्यू किचन रेस्त्रां एंड ग्रिल में हुई। ये रेस्त्रां इंग्लैंड में भारतीय कुजिन सर्व करता है।  हाल ही में ये रेस्त्रां एक घिनौनी वजह से चर्चा में आ गया। 

29

यहां दो कस्टमर्स लंच करने आए थे। उन्होंने मेन्यू से बिरयानी, नान करी और कबाब ऑर्डर किया। दोनों के ऑर्डर करने के कुछ समय बाद उन्हें खाना परोसा गया। 

39

आधा खाना खा लेने के बाद अचानक दोनों ने चीखना शुरू कर दिया। जब मैनेजर वहां पहुंचा तो दोनों ने कंप्लेन करते हुए कहा कि खाने में प्यूबिक हेयर है। 

49

जब मैनेजर ने खाने को चेक किया तो खाने के हर आइटम में उन्हें बाल नजर आए। खाने में प्यूबिक हेयर की बात के बाद वहां सनसनी फ़ैल गई। 

59

लेकिन होटल मैनेजर को विश्वास नहीं हुआ कि आखिर खाने के हर एक आइटम में बाल कैसे आया? मैनेजर ने कस्टमर्स को 7 हजार का बिल भरने को कहा लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। 

69

इसके बाद मैनेजर ने होटल का सीसीटीवी कैमरा चेक किया। उसमें उन्हें जो दिखा, उसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। फुटेज में मैनेजर ने देखा कि खाना खाने के बाद जब ७ हजार का बिल आया तो उनमें से एक ने अपनी पैंट उतार दी। 
 

79

इसके बाद उस कस्टमर ने अपने प्यूबिक हेयर निकाले और उसे खाने पर छिड़क दिया। सबूत सामने आने पर साफ़ हो गया कि खाने का बिल चुकाने के लिए कस्टमर्स ने ही ये घिनौनी हरकत की थी। 

89

मैनेजर ने दोनों को सबूत के बारे में बताया तो दोनों ने पहले तो काफी बहस की। उसके बाद काफी देर तक चली लड़ाई के बाद उन्होंने थोड़े से पैसे चुकाकर वहां से भागने में भलाई समझी। 
 

99

इस घटना के बाद रेस्त्रां मैनेजर ने कहा कि इस तरह की हरकत के बाद काफी तकलीफ होती है। उसने कहा कि रेस्त्रां पूरी तरह सफाई का ख्याल रखती है लेकिन इस तरह की हरकत वो भी सिर्फ पैसे बचाने के लिए शॉकिंग है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos