रातभर 11 दोस्तों ने जमकर पी सिगरेट-शराब, 4 दिन बाद सभी को हो गया कोरोना वायरस

हटके डेस्क: खौफनाक कोरोना वायरस का कहर ऐसा है कि दुनिया का हर देश अपने नागरिकों को इससे बचाव का तरीका बता रहा है। भारत में जहां कॉल करने पर आपको कोरोना वायरस से बचाव का उपाय बताया जाएगा, वहीं कई अन्य देशों ने भी इससे बचाव के तरीकों की जानकारी देने का अलग-अलग तरीका अपनाया है। लेकिन थाईलैंड में रहने वाले 15 दोस्तों ने शायद इन चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए ग्रुप में पार्टी की। इसका अंजाम ये हुआ कि इनमें से 11 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 5:36 AM IST

111
रातभर 11 दोस्तों ने जमकर पी सिगरेट-शराब, 4 दिन बाद सभी को हो गया कोरोना वायरस
बैंकॉक पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, थाईलैंड में रहने वाले 11 दोस्तों के ग्रुप को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।
211
15 दोस्तों का एक ग्रुप थाईलैंड में साथ ही रहता था। इनमें सभी की उम्र 25 से 38 है।
311
इनमें से कुछ लोगों ने होंग-कोंग से आए एक शख्स से मुलाकात की थी। उस शख्स को कोरोना वायरस था।
411
ग्रुप के लोगों ने इसी शख्स से मुलाकात की थी। इनकी मुलाकात 21 फरवरी को हुई थी और 24 फरवरी को सभी को बुखार और सिर दर्द की समस्या होने लगी।
511
बुखार होने के बावजूद इन सभी ने ग्रुप के साथ पार्टी की। सभी ने 27 और 29 फरवरी को पार्टी की।
611
इस पार्टी में सभी ने शराब और सिगरेट पी। सबने शराब और सिगरेट को शेयर किया।
711
इसके बाद इनकी तबियत और अधिक खराब हो गई। 4 मार्च को सभी हॉस्पिटल पहुंचे।
811
हॉस्पिटल में जांच के बाद पता चला कि सभी दोस्तों को कोरोना वायरस है।
911
थाईलैंड में अब तक 90 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल ऐसी पार्टीज से दूर रहे।
1011
बात दें कि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख पहुंचने वाली है। जबकि मृतकों की संख्या 5 हजार हो चुकी है।
1111
चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अब इटली में कहर बरपाया है। इटली में तो लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos