दुनिया की तो रहने दीजिये, भारत के पंजाब में ही सरकार लोगों से पालतू जानवर पालने के लिए टैक्स वसूलती है। इसे दो भाग में बांटा गया है। अगर आप कुत्ता, बिल्ली, सूअर, हिरन या भेड़ पाल रहे हैं तो आपको ढाई सौ रूपये टैक्स देने पड़ते हैं। वहीं अगर आपने हाथी, गाय, भैंस या घोड़ा पाला है, तो आपको पांच सौ रुपए देने पड़ेंगे।