Netflix से पहले कैसे चिल करते थे लोग? सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे अपना-अपना टाइम पास

हटके डेस्क : दुनिया में मौजूद सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स (Netflix) है। इसपर लाखों-करोड़ों यूजर्स बिंज वॉच करते हैं। कोरोना काल में घर पर बैठे लोगों ने अपना ज्यादा टाइम इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिताया था। नेटफ्लिक्स आने से पहले भी तो लोग अपना मनोरंजन किया करते थे। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें बॉक्स टीवी सेट, सीडी, कैसेट प्लेयर जैसी चीजें नजर आ रही है। इसे देखकर 90 (90s memory) के दशक के लोगों को अपना गोल्डन टाइम याद आ जाएगा कि कैसे उन दिनों में वह अपना मनोरंजन किया करते थे। तो चलिए आपको भी दिखाते है ये फोटोज।

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 9:08 AM IST / Updated: Oct 17 2020, 02:42 PM IST

110
Netflix से पहले कैसे चिल करते थे लोग? सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे अपना-अपना टाइम पास

बचपन की यादें क्या होती हैं ये आप उनसे पूछिए जिन्होंने अपना बचपन 90 के बेहद खूबसूरत दशक में गुजारा है। कुछ ऐसी ही पुरानी यादें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

210

आजकल हम माइक्रोसॉफ्ट के अपडेट वर्जन यूज करते है। लेकिन सालों पहले विंडोज का रूप कुछ तरह हुआ करता था। Microsoft Windows XP की ये तस्वीर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

310

एक अन्य यूजर ने पहियों पर एक टेलीविजन और वीडियो कैसेट प्लेयर की तस्वीर शेयर की है, जो 90 के दशक में लोगों के एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साधन था।

410

एक अन्य व्यक्ति ने वीएचएस टेप के अपने कलेक्शन को शेयर किया। उस जमाने में टाइटैनिक देखने के लिए लोग पागल हुआ करते थे।

510

वीडियो कैसेट के बाद जमाना आया था सीडी प्लेयर का। उस वक्त लोग किराए से भी सीडी और प्लेयर लाया करते थे और अपनी पसंदीदा सीडी पर कुछ इस तरह फेवरेट गानों की लिस्ट बनाते थे।

610

एक व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी करते समय चोरी होने से बचने के लिए कार के स्टीरियो हटाने की यादें ताजा की। 

710

इस पेंसिल को कौन भूल सकता है। 90 के दशक में बच्चों को इसी पेंसिल से लिखना पसंद होता था।

810

आज कल के बच्चे पूरा टाइम मोबाइल या लैपटॉप पर हाईटैक गेम खेलते हैं। लेकिन सालों पुराने इन गेम्स को कौन भूल सकता है। एक यूजर ने अपना पुराना गेमिंग कलेक्शन शेयर किया है।

910

आईफोन के जमाने में ये फोन भला किसे याद होगा। तकरीबन 10 से 15  साल पहले मोटोरोला रेजर नाम का ये फिल्प वाला फोन जिस किसी के पास होता था वो राजा होता था। 

1010

एक व्यक्ति ने अपने कंप्यूटर माउस से गेंद को निकालने में बिताए समय के बारे में याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos