दिल्ली. उत्तर भारत की ठंड अच्छे-खासों को ठिठुरा देती है, चाहे वो कोई भी हो। ठंड में खुली सड़क पर धरना-प्रदर्शन करना किसी कठिन तपस्या से कम नहीं है। खैर, इस आंदोलन के दौरान जहां किसानों की सुख-सुविधा के लिए हाईटेक मशीनें या अन्य साधन पहुंचाए गए हैं, वहीं यहां गर्म पानी के लिए मंगाए गए देसी गीजर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं। ये गीजर बिना बिजली के और कम लकड़ियों के ईंधन पर चलते हैं। ये गीजर 20 से 40 लीटर की क्षमता वाले हैं। एक बार में इसमें 10-15 मिनट में 5 जनों के लिए पानी गर्म किया जा सकता है। आइए जानते हैं गीजर के बारे में...