हटके डेस्क: साल 2020 में एक के बाद एक आफतों का सिलसिला कंटीन्यू हो रहा है। शायद किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस साल इतनी मुसीबतें लोगों को झेलनी पड़ेगी। जंगल की आग के अलावा कभी ज्वालामुखी विस्फोट तो कभी कहीं बाढ़। हालांकि, ये सब तबाही तो कई सालों से लोग देख रहे थे। लेकिन कोरोना जैसी महामारी ने कई देशों को कब्रिस्तान में ही बदल दिया। इस बीच साल 2020 में अंतरिक्ष के लिए भी उथल-पुथल से भरी। हर साल की तुलना में इस साल अंतरिक्ष से काफी गतिविधि पृथ्वी पर नोटिस की गई। एक बार तो दुनिया के खत्म होने का भी अनुमान लगा लिया गया। लेकिन अभी तक अंतरिक्ष से होने वाले खतरे टले नहीं है। दरअसल, अंतरिक्ष से गिरने वाले उल्कापिंड या एस्टेरोइड अगर पृथ्वी के नजदीक से गुजरते हैं तो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की वजह से इसके धरती से टकराने के चांसेस बन जाते हैं जिसकी वजह से तबाही मच सकती है। अब एक बार फिर 17 सितंबर को पृथ्वी को बेहद नजदीक से एक एस्टेरोइड गुजरने वाला है, जिसकी वजह से वैज्ञानिकों की सांस अटकी हुई है।