पैरों से खाना बनाने से लेकर मेकअप करने तक, बिना हाथों के जन्मी बेटी आज दुनिया में मचा रही है धमाल

Published : Aug 09, 2020, 10:42 AM IST

हटके डेस्क : इसे किस्मत की मार ही कहेंगे कि एक खूबसूरत लड़की जो सर्वगुण सम्पन्न है, वो बिना हाथों के पैदा हुई, लेकिन उसने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं समझा। बल्कि, हाथों के बिना वो अपना सारा काम अपने पैरों से करती हैं। अटलांटा, जॉर्जिया की रहने वाली 20 साल की इंगा पेट्री प्रोस्थेटिक्स नहीं पहनती है क्योंकि उन्होनें अपने पैरों को ही इतना निपुण कर लिया है कि वह खाना खाने के लिए चॉपस्टिक अपने पैरों से ही पकड़ा करती हैं और तो और मैकअप भी अपने पैर से ही करती हैं। तो आइए जानते इस खुबसूरत लड़की पेट्री के बारे में कि, कैसे वह अपनी लाइफ जीती हैं और सारे काम करती हैं वो भी अपने पैरों से।

PREV
110
पैरों से खाना बनाने से लेकर मेकअप करने तक, बिना हाथों के जन्मी बेटी आज दुनिया में मचा रही है धमाल

इंगा पेट्री ने प्रोस्थेटिक्स नहीं पहती है क्योंकि वह निपुणता से खाना खा सकती है, कपड़े पहन सकती है और मेकअप लगा सकती है वो भी अपने पैरों के साथ। 

210

पेट्री का जन्म साइबेरिया के नोवोसिबिर्स्क में ऊपरी अंग अप्लासिया के साथ हुआ था। एक ऐसी स्थिति जहां एक बच्चे की बाहें मां के पेट में नहीं बनती हैं।  लेकिन हाथों के बिना वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। 

310

ढाई साल की उम्र में उन्हें अमेरिकी युगल डैनियल और जेनिफर पेट्री ने गोद लिया और अब उनके साथ वह खुशहाल जिंदगी जीती है।

410

पेट्री सिर्फ खुबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत होशियार भी हैं, वह लॉ की पढ़ाई कर रही है। वो कहती हैं कि, अपनी कमजोरी पर रोने के वजह मैंने उसे ही अपनी ताकत बना लिया।

510

इंगा ने कहती हैं कि 'मैं लिखने और टाइप करने के लिए अपने पैरों का उपयोग करती हूं और मैं अपने पैरों के साथ खाना भी बना लेती हूं।

610

फोटो में दिख रही ये महिला इंगा की मां हैं, जो कि एक म्यूजिक टीचर है। इंगा की मां ने उसे पैर की उंगलियों का उपयोग करके सेलो बजाना सिखाया।

710

फोटो मे दिख रही इंगा कितनी सफाई से पैरों की उंगलियों के साथ आंखों पर मैकअप  लगाती नजर आ रही है।

810

इंगा हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ पर भरोसा कर सकती है। अपने प्रेमी जोसेफ के साथ वो हंसी खुशी वक्त बिताती है।

910

इंगा अपने पैरों का उपयोग करके कुछ भी कर सकती है, तस्वीर नें देखिए किस तरह वह अपने पैरों का इस्तमाल करके कार चला रही हैं।

1010

20 साल की इंगा ने कहा कि वह मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती हैं और उनकी इच्छा है कि वे मॉडल बनें।
 

Recommended Stories