Published : Oct 10, 2019, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 03:06 PM IST
नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। वैसे तो उनकी पत्नी पेंग लियुआन ज्यादातर विदेष यात्राओं पर अपने पति के साथ रहती हैं, लेकिन इस बार शी अकेले ही तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आएंगे। बात अगर चीनी राष्ट्रपति की दूसरी पत्नी पेंग की करें, तो उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के कारण चर्चे बटोरे हैं। दअरसल, चीनी सेना का हिस्सा रही पेंग ने खुद को बतौर गायक भी स्थापित किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क में भी परफॉर्म किया है। साथ ही उनकी सिंगिंग की सीडी भी लांच की जा चुकी है। हम आपको दिखाने जा रहे हैं पेंग की वो तस्वीरें, जिनमें अपने ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया...