हीरोइन से कम खूबसूरत नहीं ये नेता

नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। वैसे तो उनकी पत्नी पेंग लियुआन ज्यादातर विदेष यात्राओं पर अपने पति के साथ रहती हैं, लेकिन इस बार शी अकेले ही तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आएंगे। बात अगर चीनी राष्ट्रपति की दूसरी पत्नी पेंग की करें, तो उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के कारण चर्चे बटोरे हैं। दअरसल, चीनी सेना का हिस्सा रही पेंग ने खुद को बतौर गायक भी स्थापित किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क में भी परफॉर्म किया है। साथ ही उनकी सिंगिंग की सीडी भी लांच की जा चुकी है। हम आपको दिखाने जा रहे हैं पेंग की वो तस्वीरें, जिनमें अपने ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 8:23 AM IST / Updated: Oct 10 2019, 03:06 PM IST
15
हीरोइन से कम खूबसूरत नहीं ये नेता
पेंग ने न्यूयॉर्क में ओपेरा में परफॉर्म किया है। बतौर आर्टिस्ट उनकी काफी अच्छी पहचान है।
25
पेंग लियुआन का जन्म 20 नवंबर 1962 को हुआ था। वैसे तो वो चीन की राष्ट्रपति की पत्नी हैं, लेकिन उन्होंने बतौर सिंगर अपनी पहचान बनाई है।
35
पेंग पीपल्स लिबरेशन आर्मी में अफसर भी रह चुकी हैं। उनका काम देशभक्ति गीतों के जरिये सैनिकों में जोश भरना था।
45
पेंग चीन की पहली फर्स्ट लेडी हैं, जिन्होंने विदेश दौरा किया। इन दौरों पर वो चीन के पारम्परिक परिधान पहनना प्रेफर करती हैं।
55
पेंग अपने पति के साथ ज्यादातर विदेश यात्राओं में साथ रहती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos