जानकारी के मुताबिक़, इसाबेल जब ट्यूनिशिया से छुट्टी मनाकर लौट रही थी, तब एयरपोर्ट पर एक कॉफ़ी शॉप में काम करने वाले बैरे से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। बैरम नाम के इस वेटर ने इसाबेल को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। थी लेकिन गलती से इसाबेल ने उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद इसाबेल ने बैरम को सर्च और गलती से वेटर की जगह 26 साल के बैरम बोउस्सादा को रिक्वेस्ट भेज दी। उसने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों में बातचीत होने लगी।