डॉगी के मालिक चोना लैक्सामाना ने बताया कि उसकी फिमेल पेट ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। 3 पपी का रंग तो नॉर्मल कुत्तों की तरह सफेद , काला और भूरा है, लेकिन वसाबी का रंग बाकी के कुत्तों से अलग है। बता दें कि इनकी मां का रंग भी ब्राउन है, ऐसे में हरे रंग का पपी अपनी पूरी फैमली से अलग है।