आधी रात पैदा हुआ खून से लथपथ बच्चा, साफ करते ही लाल से हरे रंग की हो गई चमड़ी

Published : Oct 30, 2020, 12:45 PM IST

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों हरे रंग के एक कुत्ते के बच्चे की काफी चर्चा हो रही है। ये बच्चा किसी आम पपी (Puppy) की तरह ही है लेकिन जिस वजह से इसकी चर्चा हो रही है, वो है इसके फर का रंग (Green colour dog)। ये कुत्ते का बच्चा हरे रंग का है। जिसकी वजह से इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। मालिक ने जब सुबह अपनी डॉगी के बच्चों को देखा तो उसमें इस हरे वाले ने उसका ध्यान खींचा। बाकियों का रंग काला, भूरा और स्पॉटेड था। लेकिन इस स्पेशल पपी का रंग हरा था। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इसके जन्म से दो हफ्ते पहले ही इटली में भी ऐसे ही एक हरे रंग के बच्चे का जन्म हुआ था। 

PREV
17
आधी रात पैदा हुआ खून से लथपथ बच्चा, साफ करते ही लाल से हरे रंग की हो गई चमड़ी

फिलीपीन्स (philippines) में 25 अक्टूबर को पैदा हुआ ये पपी आम कुत्तों से काफी अलग है। इसकी नाम वसाबी है और इसका हरा रंग सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 

27

डॉगी के मालिक चोना लैक्सामाना ने बताया कि उसकी फिमेल पेट ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। 3 पपी का रंग तो नॉर्मल  कुत्तों की तरह सफेद , काला और भूरा है, लेकिन वसाबी का रंग बाकी के कुत्तों से अलग है। बता दें कि इनकी मां का रंग भी ब्राउन है, ऐसे में हरे रंग का पपी अपनी पूरी फैमली से अलग है।

37

चोना ने बताया कि वसाबी (Wasabi) बर्थिंग के दौरान खून से सना हुआ था, लेकिन उसके रंग की पुष्टि करने के लिए उसने उसकी पूंछ देखी और जब उसे साफ किया तो वो आश्चर्यचकित था।

47

बता दें कि वसाबी के जन्म से दो हफ्ते पहले ही इटली (Italy) में भी ऐसे ही एक हरे रंग के बच्चे का जन्म हुआ था। इटालियन किसान क्रिस्टियन मलोकोसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था, जब उनके आठ कुत्तों में से एक हरे रंग का पिल्ला भी था।

57

इस पपी के रंग को देखकर उसने इसका नाम पिस्ताचियो (Pistachio) यानी की पिस्ता दिया, क्योंकि इसका रंग पिस्ता के जैसा ही है। उसके बाकी भाई-बहनों और मां का रंग सफेद है।

67

इससे पहले सदरलैंड के गोलस्पी में भी ये अनोखा मामला सामने आया था ,जहां पर एक कुत्ते ने 9 बच्चों को जन्म दिया जब उस कुत्ते की मालकिन ने एक कुत्ते को देखा तो वह हैरान रह गई क्योंकि उनमें से एक कुत्ता बिल्कुल हरे रंग का था। इसका नाम उन्होंने फॉरेस्ट रखा है।

77

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर किसी कुत्ते में पिगमेंट में कमी रह जाए तो उसका रंग पूरी तरीके से विकसित नहीं हो पाता। हालांकि यह बाद में धीरे-धीरे बदल जाता है और खास बात यह है कि यह पहली बार नहीं हो रहा इससे पहले भी कई डॉगी ने हरे रंग के कुत्ते को जन्म दिया है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories