घूंघट डाले पति के बगल में बैठी थी दुल्हन, सामने शराब के साथ सजी थी चखने की प्लेट, आते गए दोस्त और...

हटके डेस्क: भारत की संस्कृति और सभ्यता की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। भारत में कई तरह की परम्पराएं हैं। हर एक परंपरा का अपना अलग महत्व होता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें परंपरा के नाम पर देखी जाती है, जिसपर यकीन नहीं हो पाता। ऐसी ही एक परंपरा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी का ये वीडियो देख इसे आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिर ये कैसी परंपरा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 5:11 AM IST
19
घूंघट डाले पति के बगल में बैठी थी दुल्हन, सामने शराब के साथ सजी थी चखने की प्लेट, आते गए दोस्त और...
सोशल मीडिया पर शादी के दौरान बनाया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नई-नवेली दुल्हन घूंघट ओढ़े नजर आ रही है। उसका पति ठीक बगल में बैठा है।
29
ताज्जुब की बात है कि दूल्हा और दुल्हन के ठीक आगे प्लेट में काजू और बादाम रखा नजर आ रहा है।
39
प्लेट के ठीक बगल में शराब की एक बोतल रखी दिखाई दे रही है। साथ ही एक गिलास में शराब भी भरकर रखी गई थी। साथ में सोडे की बोतल और कोल्ड ड्रिंक भी रखा था।
49
दूल्हे के कई दोस्त मौके पर मौजूद थे। सभी दोस्त बारी-बारी से दूल्हा-दुल्हन के नजदीक आते जा रहे थे।
59
सभी शराब का गिलास उठाकर दूल्हे को एक घूंट पिलाकर रस्म अदा करते नजर आए। शराब पिलाने के बाद सभी दूल्हे को गिफ्ट देते नजर आए।
69
फेसबुक पर शेयर किये जाने के बाद से अभी तक इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
79
करीब दो लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है।
89
इसपर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स दिए हैं। कुछ ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि जाने हमारे यहां ऐसी परंपरा कब शुरू होगी।
99
हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos