इस देश में रहते हैं ट्रंप के जबरा फैन, दिल में बसाने के साथ सिर पर ही बनवा लिया चेहरा

हटके डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल भारत दौरे पर आने वाले हैं। अपने पूरे परिवार के साथ भारत दौरे पर आने वाले ट्रंप के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। ट्रंप के दुनिया में काफी विरोधी हैं, तो कई फैंस भी हैं। सोशल मीडिया पर ट्रंप के फैंस की कई फोटोज वायरल होती रहती हैं। चीन से सटे ताइवान में एक ऐसा सैलून है, जहां ट्रंप का स्पेशल हेयर स्टाइल बनाया जाता है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने ट्रंप का चेहरा ही अपने बालों में उकेर लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 5:40 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 01:54 PM IST
19
इस देश में रहते हैं ट्रंप के जबरा फैन, दिल में बसाने के साथ सिर पर ही बनवा लिया चेहरा
ट्रंप अपने फैसलों के लिए जहां दुनिया में कई लोगों से विरोध झेलते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनके जबरदस्त फैन हैं।
29
चीन में भले ही ऐसे कई लोग हैं, जो ट्रंप विरोधी हैं, तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो ट्रंप की नीतियों से प्रभावित हैं।
39
चीन से सटे ताइवान में एक ऐसा सैलून है, जहां के हेयरस्टाइलिस्ट लोगों के बालों को ट्रंप के चेहरे में बदल देते हैं।
49
एक्स-बी हेयर नाम का ये सैलून ताइवान के चांगहुआ में है। यहां के हेयरस्टाइलिस्ट एलन चेन लोगों के बालों में ट्रंप का चेहरा बना देते हैं, वो भी मात्र शेव करके।
59
एलेन ना सिर्फ शेव करके ट्रंप चेहरा बनाते हैं, बल्कि उसे रियल लुक देने के लिए ऊपर के बालों को हल्का ब्लॉन्ड कलर भी दे देते हैं।
69
ट्रंप के फैंस इस हेयर स्टाइल से काफी खुश हैं। एक बार देखकर आप भी हेयर स्टाइलिस्ट की कारीगरी के फैन हो जाएंगे।
79
बता दें कि एक्सबी हेयर सैलून में कई तरह के स्पेशल हेयर स्टाइल बनाए जाते हैं।
89
इस सैलून में अभी तक मिकी माउस, एनाबेल और कई तरह के कैरेक्टर्स की तस्वीर बालों में बनाई जा चुकी है।
99
सैलून की दुनियाभर में काफी तारीफ होती है। इसकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos