इटली में लग गए लाशों के ढेर, मिलिट्री ट्रक में ढोनी पड़ी लाशें, ऐसे भीषण हैं हालात

चीन के बाद इटली वह दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए और इससे मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं। यूरोप में कोरोना का कहर सबसे अधिक इटली को ही झेलना पड़ रहा है। यहां एक ही दिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 627 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में मौतों से वहां लोग आतंकित हो गए हैं। मरने वालों की इतनी संख्या को देखते हुए सरकार को लाशों को ठिकाने लगाने के लिए मिलिट्री का सहारा लेना पड़ रहा है। लाशों को मिलिट्री के ट्रकों में भर कर ले जाया जा रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है। जनजीवन मानो ठहर गया है। सारी गतिविधियां बंद हैं। लोग अपने घरों में बंद हैं। ऑफिसों, फैक्ट्रियों और अन्य तमाम जगहों पर कामकाज पूरी तरह से ठप्प है। इटली के इतिहास में इतना भयानक मंजर कभी सामने नहीं आया था। वैसे तो कोरोना से पूरा देश ही प्रभावित है, लेकिन लोम्बार्डी और बर्गामो शहरों में सबसे ज्यादा संख्या में लोग पीड़ित हैं। इटली में दुनिया भर से टूरिस्ट घूमने आते हैं। अचानक कोरोना वायरस के इतना भयानक रूप ले लेने से उन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के इस कहर के आगे इटली की सरकार भी बेबस हो गई है। तस्वीरों में देखें कैसा है वहां का हाल।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 7:11 AM IST / Updated: Mar 22 2020, 09:23 AM IST
110
इटली में लग गए लाशों के ढेर, मिलिट्री ट्रक में ढोनी पड़ी लाशें, ऐसे भीषण हैं हालात
इटली में कोरोना के संक्रमण इतनी ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हुई है कि सरकार को उनकी लाशें मिलिट्री के ट्रकों में रख कर अंतिम संस्कार के लिए भेजनी पड़ रही है।
210
इटली के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत लोगों की लाशों को कॉफीन में रखा जा रहा है।
310
इटली में कोरोना वायरस फैलने से पैदा हुई परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए सरकार को सेना का सहारा लेना पड़ रहा है।
410
इटली के एक शहर की सूनी सड़क पर मिलिट्री की गाड़ियां ही ज्यादा दिखाई पड़ रही हैं।
510
कोरोना वायरस के पैदा हुई परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए इटली में सेना को बुलाया गया है। अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद सेना का एक जवान।
610
कोरोना वायरस फैलने से इटली के टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। एक ऐतिहासिक स्थल पर कोई दिखाई नहीं पड़ रहा है, जबकि पहले यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी।
710
कोरोना की वजह से इटली में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इससे हर कारोबार बंद है। सड़क के किनारे स्थित एक ओपन रेस्तरां में लोगों के बैठने के मोढ़े इस तरह बिखरे हैं।
810
रोम के एक भव्य ऐतिहासिक स्थल के सामने मास्क लगाई खड़ी विदेशी पर्यटक। ये पर्यटक इटली में फंस गए हैं।
910
रोम का हजारों साल पुराना मुसोलियम। इसे देखने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। अब इक्के-दुक्के पर्यटक यहां नजर आ रहे हैं, जिन्हें यहां आने से मना किया जा रहा है।
1010
कोरोना के आंतक के साए में भी लोग कुछ पल खुशी के बिताना चाहते हैं। रोम में एक टूरिस्ट कपल सेल्फी लेता हुआ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos