मौत से ठीक पहले एयर इंडिया यात्री ने खींची थी फैमिली सेल्फी, फेसबुक पर पोस्ट करते ही धमाके में उजड़ गया परिवार

Published : Aug 10, 2020, 10:53 AM ISTUpdated : Aug 10, 2020, 12:22 PM IST

हटके डेस्क: 7 अगस्त को अचानक दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। इस हादसे में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई। ये सारे यात्री दुबई से वंदे मातरम् मिशन के तहत दुबई से भारत लौट रहे थे। लैंडिंग के वक्त ये हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर इस प्लेन में सवार एक यात्री की तस्वीर वायरल हो रही है। इस यात्री ने अपनी मौत से चंद लम्हे पहले अपनी बीवी और बेटी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की थी। लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि उसकी बीवी की हालत काफी क्रिटिकल है। लेकिन तीन साल की बेटी ने मौत को मात देते हुए जिंदगी पर फतह हासिल की। उसे इस हादसे में मामूली चोटें आई। मौत से पहले की ये सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है।   

PREV
18
मौत से ठीक पहले एयर इंडिया यात्री ने खींची थी फैमिली सेल्फी, फेसबुक पर पोस्ट करते ही धमाके में उजड़ गया परिवार

केरल के रहने वाले शरफ़ुद्दीन पिलास्सेरी एयर इंडिया के उस विमान में सवार थे जो कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे से पहले उन्होंने  बेटी के साथ प्लेन के अंदर से ही तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होने घर वापसी की बात कही थी। 

28

35 साल के शरफ़ुद्दीन को क्या पता था कि ये उनकी लाइफ की आखिरी सेल्फी साबित होगी। इसमें वो अपनी बेटी और बीवी के साथ फेसमास्क में नजर आए। दुबई में लॉकडाउन की वजह से महीनों फंसे होने के बाद वो घर वापसी कर रहे थे। लेकिन इस हादसे में उनकी जान चली गई। 

38

एयर इंडिया का ये विमान वंदे मातरम् मिशन के तहत उड़ा था, जिसमें दुबई में कोरोना की वजह से फंसे यात्रियों को वापस लाया जा रहा था। लेकिन केरल में हो रही बरसात के कारण प्लेन रनवे पर फिसल कर दो हिस्से में टूट गया। 

48

दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1344) 7 अगस्त को लगभग 7:45 PM करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई।

58

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई। जबकि केबिन क्रू सुरक्षित रहा। 
 

68

 हादसा काफी भीषण था। रेस्क्यू दल तुरंत बचाव कार्य में लग गए और वो विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकालने लगे। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए थे।

78

मल्लापुरम से एनडीआरएफ की इस टीम भेजा गया। पूरी रेस्क्यू टीम यात्रियों को प्लेन से बाहर लाने में जुट गई और टीम के कुछ सदस्य मलबे को भी हटाने में लग गए थे।

88

हादसे के बाद विमान कुछ ऐसा दिख रहा था। हर तरफ सामान का ढेर और चीखती आवाजें।  

Recommended Stories