दुनिया के इन 20 देशों में टूट पड़ा है कोरोना का कहर, तस्वीरों में देखें कैसा है इस वायरस का खौफ
हटके डेस्क: कोरोना वायरस या कोविड 19, नाम चाहे जो भी ले लो, इसने भयंकर ताबाही मचा रखी है। चीन के वुहान से शुरू इस वायरस की कहानी भी इसकी तरह ही रहस्य्मय है। अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर ये वायरस शुरू कैसे हुआ। क्या इस वायरस की शुरुआत वुहान के मीट मार्केट से हुई, या इसकी शुरुआत चीन द्वारा किए जा रहे किसी सीक्रेट टेस्ट से हुई। बात कुछ भी हो, आज ये खतरनाक वायरस दुनिया के 90 देशों में पहुंच चुका है। इस वायरस के टोटल कंफर्म केस 98 हजार 429 हैं। जबकि इससे हुई टोटल मौतें 3 हजार 387 हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उन 20 देशों के बारे में, जहां इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 8:49 AM IST / Updated: Mar 06 2020, 02:25 PM IST
इस लिस्ट में जाहिर सी बात है, टॉप पर वही देश है, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। चीन में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इस देश में अभी तक कुल 80 हजार 555 मामले सामने आए हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 3 हजार 42 है।
दूसरे नंबर पर है साउथ कोरिया। तानाशाह किमजोंग इस देश में वायरस के आतंक से परेशान है। साउथ कोरिया में इस वायरस के कुल 6 हजार 284 मामले सामने आए हैं। साथ ही 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इटली तीसरे नंबर पर आता है। यहां 3 हजार 858 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। मौत की बात करें तो अभी तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान चौथे नंबर पर है। यहां 3 हजार 513 संक्रमित लोग सामने आए हैं। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 108 है।
जापान इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार 60 है तो मरने वालों की संख्या 12 है।
जर्मनी में इस वायरस के कुल 545 मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
सातवे नंबर पर आता है फ्रांस। यहां कुल 423 मामले सामने आए हैं, जिनमें से मौत की संख्या अभी 7 है।
आठवें नंबर पर आता है स्पेन। यहां वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 282 है। जबकि मौत की संख्या 3 है।
नौवें नंबर पर आता है अमेरिका। इस देश में अभी तक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 226 है। जबकि मरने वालों की संख्या अभी 14 है।
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है स्विट्ज़रलैंड। इस देश में अभी तक वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 120 है जबकि मरने वालों की संख्या अभी तक मात्र एक है।
सिंगापुर की बात करें तो अभी इस वायरस के कंफर्म केस 117 हैं। जबकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है।
लिस्ट में अगला नंबर आता है यूनाइटेड किंगडम का। यहां अभी वायरस के कुल 226 कंफर्म केस सामने आए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा अभी 14 है।
तेरहवें नंबर पर आता है हांगकांग। इस देश में अभी वायरस से संक्रमित टोटल 105 मामले सामने आए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
नेक्स्ट नंबर आता है स्वीडन का। इस देश में अभी कोरोना वायरस के टोटल 94 केस सामने आए हैं। जबकि मौत किसी की भी नहीं हुई है।
पन्द्रहवें नंबर पर आता नॉर्वे। यहां वायरस ने अभी तक 91 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जबकि किसी की मौत नहीं हुई है।
सोलहवें नंबर पर आता है नीदरलैंड। इस देश में कोरोना के कुल 82 मामले सामने आए हैं। मौत किसी की भी नहीं हुई है।
सत्रहवें नंबर पर आता है ऑस्ट्रलिया। इस देश में वायरस ने कुल 60 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
अगला नंबर आता है कुवैत का। इस वायरस ने अभी तक 58 लोगों को शिकार बनाया है। इससे हुई मौतों का आंकड़ा दो है।
उन्नीसवे नंबर पर आता है बहरैन। बहरैन में वायरस के कुल 55 मामले सामने आए हैं। हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई है।
लिस्ट में बीसवें नंबर पर है मलेशिया। यहां वायरस के 55 मामले सामने आए हैं। यहां अभी तक किसी की जान नहीं गई है।
बात अगर भारत की करें तो दुनिया के 90 देशों में भारत 30वे नंबर पर आता है। यहां अभी तक वायरस के कुल 30 कंफर्म मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी की भी मौत नहीं हुई है।