हटके डेस्क : पूरे देश में आज हिंदी दिवस (hindi diwas) मनाया जा रहा है। हम सभी बड़े गर्व से कहते हैं - हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्ता हमारा... हिन्दुस्तान के नाम में भी पहले हिन्दी आता है, फिर भी हमारे देश में हिंदी को राष्ट्रभाषा (National language) दर्जा नहीं मिला। भारत में ज्यादातर लोग हिंदी को राष्ट्रभाषा मानते हैं लेकिन हिंदी इस देश की राष्ट्रभाषा नहीं है। दरअसल, 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया गया था कि हिंदी (hindi) भारत की राजभाषा ही होगी। आखिर आज तक हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा को नहीं मिला आइए जानते हैं।