हटके डेस्क: चीन के वुहान से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। आज इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं लगभग पांच हजार लोगों की मौत होने का आंकड़ा सामने आया है। चीन से शुरू हुए इस वायरस का वुहान के मीट मार्केट से कनेक्शन है। इस मार्केट में चमगादड़ सहित सांप और कई जानवरों का मांस मिलता तह। बताया गया कि इस वायरस की शुरुआत इन जानवरों के जरिये हुई, जो मीट खाने के कारण इंसानों की बॉडी में पहुंची। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं चीन के उस मार्केट के अंदर की तस्वीरें, जहां खुलेआम बिकता है कुत्ते का मीट...