हर तरफ खून और बिखरी दिखती हैं हड्डियां, चीन के इस मार्केट में सरेआम बिकता है कुत्ते का मीट

हटके डेस्क: चीन के वुहान से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। आज इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं लगभग पांच हजार लोगों की मौत होने का आंकड़ा सामने आया है। चीन से शुरू हुए इस वायरस का वुहान के मीट मार्केट से कनेक्शन है। इस मार्केट में चमगादड़ सहित सांप और कई जानवरों का मांस मिलता तह। बताया गया कि इस वायरस की शुरुआत इन जानवरों के जरिये हुई, जो मीट खाने के कारण इंसानों की बॉडी में पहुंची। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं चीन के उस मार्केट के अंदर की तस्वीरें, जहां खुलेआम बिकता है कुत्ते का मीट... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 12:28 PM IST
110
हर तरफ खून और बिखरी दिखती हैं हड्डियां, चीन के इस मार्केट में सरेआम बिकता है कुत्ते का मीट
चीन में लोग शौक से कुत्ते का मीट खाते हैं। वहां इसे चिकन मटन की तरह ही पसंद किया जाता है।
210
इन मार्केट्स में कई ब्रीड के कुत्ते बिकते हैं। जहां आवारा कुत्तों को काटकर बेचा जाता है, वहीं कई ऐसे भी गिरोह हैं, जो पालतू कीटों को पकड़कर बेचते हैं।
310
इन मार्केट्स में बिकने वाले कुत्ते रोस्ट कर या जिंदा ही बेचे जाते हैं।
410
कुत्तों के मांस के बाजार में इन बेजुबान जानवरों को काफी टॉर्चर किया जाता है।
510
कुत्तों को काटते हुए सबसे पहले उनके पैर काटे जाते हैं। पैर काटने से कुत्तों की मौत नहीं होती। बस मीट निकालने तक उनका मांस ताजा रहता है।
610
बता दें कि ना सिर्फ चीन, बल्कि कई अन्य देशों में भी कुत्ते का मांस खाया जाता है।
710
पूरी दुनिया में इसके मार्केट की कुल वैल्यू 19 अरब 30 करोड़ है।
810
हालांकि, चीन में ऐसे कई ग्रुप्स हैं जो कुत्तों को बचाने के लिए काम करते हैं। अभी तक चीन से ऐसे कई कुत्ते बचाए गए हैं, जिन्हें मार्केट में मीट के लिए बेचे जाने के लिए लाया गया था।
910
चीन में तो बाकायदा कुत्तों के मीट का फेस्टिवल लगता है। इस फेस्टिवल में खुलेआम कुत्तों को काटकर खाया जाता है।
1010
जबसे चीन में कोरोना वायरस फैला है, तबसे मीट मार्केट बंद कर दिए गए हैं। फिर भी चोरी-छिपे इसका बाजार चल ही रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos