पति ने पानी पीकर बेसिन में रख दिया जूठा गिलास, पत्नी ने 9 साल की शादी तोड़ दे दिया तलाक

हटके डेस्क: पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक तो चलती रहती है। लेकिन ये रिश्ता प्यार पर टिका होता है। कई कपल अपने बीच होने वाले बड़े से बड़े झगड़ों को तुरंत सुलझा लेते हैं। लेकिन कुछ रिश्ते टूट जाते हैं। लड़ाइयां ऐसी होती  हैं कि नौबत तलाक की आ जाती है। ज्यादातर मामलों में एक पार्टनर के धोखा देने पर ही दूसरा उसे तलाक देने की सोचता है। लेकिन अगर आपको पता चले कि जूठे बर्तन के कारण भी तलाक हो सकता है तो? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन नहीं, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे जूठे बर्तन बेसिन में रखने की वजह से उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया। शख्स ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद लोग अब उससे तलाक लेने के कारणों पर डिस्कस कर रहे हैं। शख्स अपने अनुभव के आधार पर लोगों को तलाक होने की छोटी-छोटी वजहें बता रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2020 10:29 AM IST / Updated: Jul 23 2020, 06:40 PM IST
17
पति ने पानी पीकर बेसिन में रख दिया जूठा गिलास, पत्नी ने 9 साल की शादी तोड़ दे दिया तलाक

सोशल मीडिया पर मैथ्यू फ्रे नाम के शख्स ने अपने तलाक की स्टोरी शेयर की। शेयर करने के एक महीने में ही इसे 30 लाख लोगों ने पढ़ा। 

27

मैथ्यू ओहियो में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका तलाक सिर्फ इस कारण हो गया क्यूंकि उन्होने बेसिन में जूठा बर्तन रख दिया था। 

37

इस जूठे बर्तन की वजह से उसकी पत्नी का मूड खराब हो गया और उसने तलाक दे दिया। दोनों ने 13 साल से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों की शादी को 9 साल हो चुके थे। 
 

47

इस पोस्ट को लोगों ने काफी पढ़ा। तलाक के बाद मैथ्यू को अमेरिका के अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और फिलीपीन्स से भी मेल आए। सभी तलाक पर मैथ्यू से सुझाव लेना चाहते थे। 
 

57

मैथ्यू अब ऑनलाइन लोगों को तलाक के छोटे-छोटे साइन बता रहे हैं। मैथ्यू का मानना है कि शादी में आप ऐसी कई गलतियां करते हैं, जिससे पार्टनर आपसे उखड़ा रहता है। फिर धीरे-धीरे चीजें इतनी बुरी हो जाती है कि मामला तलाक तक पहुंच जाता है। 

67

मैथ्यू ने इसपर एक बुक भी लिखी है। अभी तक मैथ्यू ने कोचिंग के जरिये कई लोगों की मदद की है। इसमें कई ऐसे लोग होते हैं जो अपनी शादी को लेकर कन्फ्यूजन में होते हैं

77

मैथ्यू का कहना है कि वो अपनी शादी तो नहीं बचा पाया लेकिन उसकी कोशिश होती है कि अब वो किसी की शादी टूटने ना दे। वो इन शादियों को बचाने की पूरी कोशिश करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos