तीन जिस्म एक जान हैं ये बहनें, नहाने-खाने से लेकर हर काम करती हैं साथ-साथ

Published : Oct 23, 2019, 01:00 PM IST

हटके डेस्क: ज्यादातर हमनें देखा-सुना होगा कि जुड़वा बच्चों के बीच एक ख़ास किस्म का कनेक्शन होता है। उन्हें तकलीफ और खुशियां भी एक साथ होती है। उनकी ज्यादातर आदतें एक जैसी होती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं। तीनों एक ही काम भी करती  हैं। ये बहनें ब्राजील के साओ पाउलो में रहती हैं।  Adriana, Alessandra and Andrea Danta की तस्वीरें देख सभी कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसा इसलिए कि तीनों का चेहरा-मोहरा पूरी तरह मिलता है। 

PREV
16
तीन जिस्म एक जान हैं ये बहनें, नहाने-खाने से लेकर हर काम करती हैं साथ-साथ
ये तीनों बहनें एक साथ एक ही प्रोफेशन में हैं। तीनों ही बॉडीबिल्डिंग करती हैं। ज्यादातर इवेंट्स में तीनों एक साथ हिस्सा लेती हैं।
26
तीनों बहनों की डाइट भी एक जैसी है। तीनों साथ ही खाना बनाती हैं और साथ ही खाती हैं। इन तीनों के खाने में कार्ब, प्रोटीन और फैट भी एक बराबर ही है। ताकि तीनों का फिगर एक जैसा ही दिखे।
36
तीनों की शक्ल इतनी ज्यादा मिलती है कि एक प्रतियोगिता में जज भी इनके बीच कन्फ्यूज हो गया था।
46
तीनों के बीच काफी अंडरस्टैंडिंग है। तीनों कोई भी काम एक साथ करती हैं और एक-दूसरे से डिस्कशन करके करती हैं।
56
तीनों ने एक ही डॉक्टर से सर्जरी करवाई है। इस कारण उनके बाल भी एक जैसे ही दिखते हैं।
66
तीनों एक साथ वर्कआउट भी करती हैं। ताकि उनके फिगर में कोई डिफ़रेंस ना आ जाए।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories